Randeep Hooda
Image Source : INSTAGRAM
रणदीप हुड्डा

भारत अनंत काल से कला की धरती रहा है और यहां मां सरस्वती के सपूतों ने पूरी दुनिया में अपने जहीन दिमाग से निकली कलाकारी का लोहा मनवाया है। 19वीं सदी में भी भारत की भूमि पर एक ऐसे कलाकार का जन्म हुआ जिसने अपनी चित्रकारी से पहली बार पुराणों से ईश्वर की तस्वीरें उकेर दीं। इतना ही नहीं इनकी कलाकारी का लोहा इनकी मौत के 100 साल भी पूरी दुनिया ने माना और इनकी पेंटिंग 20 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कीमत में बिकीं। इनका पर्दे पर किरदार निभा चुके रणदीप हुड्डा को भी खूब तारीफें मिली थीं। आज हम इसी फिल्म और फिल्म के असल नायक राजा रवि वर्मा की बात करेंगे जिनका जन्म एक शाही परिवार में हुआ था। 

2014 में आई फिल्म तो लोग जाने नाम

19वीं सदी में जब भारत अंग्रेजों की गुलामी की चपेट में आ रहा था तभी 1848 को त्रावणकोर के शाही परिवार में रवि कुमार का जन्म हुआ। रवि कुमार का जन्म शाही परिवा में हुआ जिसके कारण उनके नाम में राजा की उपाधि लगाई गई। लेकिन रवि कुमार का दिमाग कला की जहीन दुनिया की सैर में लगा रहता था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में कई बेहतरीन पेंटिंग्स बनाईं। सबसे पहले राजा रवि कुमार ने हिंदु पुराणों से देवताओं के वर्णन को अपनी कला के रंगों में ढाला और उन्हें आकार दिया। सबसे पहले राजा रवि कुमार ने ही हिंदु माइथॉलॉजी की कहानियों का चित्रण किया। राजा रवि वर्मा ने अपने जीवन में कई बेहतरीन पेंटिंग्स बनाईं जिन्होंने पूरी दुनिया में अपना नाम कमाया। रवि वर्मा की कुछ तस्वीरें विवादों में भी घिरी रहीं। इतना ही नहीं राजा रवि वर्मा ने महिलाओं की ऐसी तस्वीरें बनाईं कि तत्कालीन समाज को ये बर्दाश्त नहीं हुआ और उनका खूब विरोध हुआ। 

रणदीप हुड्डा ने पर्दे पर निभाया किरदार

राजा रवि वर्मा की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘रंग रसिया’ साल 2014 में रिलीज हुई। फिल्म के नाम से कलाकार और उनकी रंगीनियत की कहानी झलकती है। फिल्म में राजा रवि वर्मा के रोल में रणदीप हुड्डा ने कमाल का काम किया और उनके मन के अंदर झांक कर दिखाने की कोशिश की। फिल्म को डायरेक्टर केतन मेहता ने बनाया था। फिल्म में रणदीप के साथ नंदन सेन, जिम वोएवीन और परेश रावल ने अहम किरदार निभाए थे। फिल्म को दीपा शाही ने प्रोड्यूस किया था। गाने मनोज मुंतशिर ने लिखे थे। हालांकि फिल्म शानदार होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और सुपरफ्लॉप रही थी। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version