दिल्ली में आज शाम होनी है मॉक ड्रिल
Image Source : PTI
दिल्ली में आज शाम होनी है मॉक ड्रिल

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। दोनों देशों के तनाव के बीच आज मॉक ड्रिल की जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई लोकेशन में आज शाम मॉक ड्रिल होनी है। दिल्ली में मॉक ड्रिल के बाद ब्लैकआउट भी किया जाएगा। 

दिल्ली के 11 जिलों की 5 लोकेशन पर मॉक ड्रिल

दिल्ली के सभी 11 जिलों में 5-5 लोकेशन पर मॉक ड्रिल होनी है। दिल्ली में कुल 55 जगहों पर ब्लैकआउट किया जाएगा। तय किया गया है कि ब्लैकआउट में इमरजेंसी की सेवाएं प्रभावित ना हो,  इस तरह से ब्लैकआउट किया जाय। साथ ही बहुत बड़े लेवल पर ब्लैकआउट ना करने का फैसला लिया गया है।

इस तरह रहेगा मॉक ड्रिल का सिक्वेंस

  • खान मार्केट में एयर स्ट्राइक को लेकर के सबसे पहले सायरन बजेगा, ये लोगों को सतर्क करने के लिए होगा।
  • सायरन बजाने के साथ सबको शेल्टर लेना होगा, दुकान के अंदर आसपास कहीं भी जगह मिले छिपना होगा।
  • शेल्टर लेने के लिए कुछ लोगों को फौरन खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में ले जाया जाएगा, वहां पर वह छिपेंगे। कुछ लोग आसपास के दुकानों में छिपेंगे।

सायरन बजने का मतलब रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

इसके बाद एक लंबा सायरन बजेगा। इसका मतलब यह होगा कि अब रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इसके तुरंत बाद सिविल डिफेंस, पुलिस, गार्ड जो लोग भी रहेंगे वह घायलों को उठाएंगे सीधे पास में जो फर्स्ट एड है पहले वहां ले जाएंगे। 

घायलों को लिए बनाया जाएगा ग्रीन कॉरिडोर

पुलिस ग्रीन कॉरिडोर बनाएगी। गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत आरएमएल अस्पताल लेकर जाया जाएगा। इस ड्रिल में दिल्ली पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स के अलावा सिविल डिफेंस, NDRF, दिल्ली फायर सर्विस एम्बुलेंस और एडमिनिस्ट्रेशन के लोग शामिल रहेंगे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version