Border
Image Source : INSTAGRAM
सनी देओल।

जब दो देशों के बीच तनाव की स्थिति बनती है तो इसकी चर्चा हर जगह होती है। इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। इसी बीच बॉलीवुड की एक बेहतरीन युद्ध फिल्म चर्चा में आ गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच लोंगेवाला की लड़ाई (1971) पर आधारित हिंदी फिल्म ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ओटीटी पर लोगों का ध्यान खींच रही है।

ये है 1997 की बॉर्डर

लंबे समय से सिनेमा जगत में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को दिखाया जाता रहा है। कुछ फिल्मों ने इस मामले में बंपर सफलता हासिल की है। उन्हीं में से एक फिल्म 90 के दशक में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को आज भी भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित एक कल्ट फिल्म माना जाता है। अब आप समझ ही गए होंगे कि यहां हम निर्देशक जेपी दत्ता की मेगा ब्लॉकबस्टर बॉर्डर की बात कर रहे हैं।

फिल्म में नजर आए ये सितारे

1997 में रिलीज हुई इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध की पृष्ठभूमि को दर्शाया गया है। बॉर्डर की खास बात इसकी मल्टी-स्टार कास्ट थी जिसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, पुनीत इस्सर और कुलभूषण खरबंदा जैसे कई कलाकारों के नाम शामिल हैं। मेजर कुलदीप सिंह के किरदार में सनी का दमदार अंदाज सभी को पसंद आया। अब दिग्गज अभिनेता वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ इस फिल्म का सीक्वल बना रहे हैं।

ओटीटी पर बॉर्डर कहां देखें?

अगर आप भी बॉर्डर फिल्म को दोबारा देखने का प्लान बना रहे हैं तो आप इसे मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं। अगर आपके पास प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप इसे यूट्यूब पर फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं। आपको बता दें कि बॉर्डर 2 26 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version