Aamar Boss
Image Source : INSTAGRAM
अमर बॉस का एक दृश्य।

‘रेड 2’ और ‘केसरी 2’ कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुईं। दोनों ही सुपरस्टार्स की फिल्म थीं, एक में अजय देवगन तो दूसरे में अक्षय कुमार, लेकिन इसके बावजूद दोनों ही फिल्में बॉक्सऑफिस पर वो मार्क नहीं छोड़ पाईं, जो उम्मीद से इतर था। क्रिटिक्स ने दोनों ही फिल्मों को काफी सराहा। ऑपरेशन सिंदूर का भी सिनेमाघरों पर प्रभाव देखने को मिला। इस बीच लोगों ने घर में रहना बेहतर समझा और सिनेमाघरों का रुख कम ही किया। ऐसे में कई मेकर्स ने या तो फिल्मों की रिलीड टाल दी या फिर उन्हें ओटीटी पर रिलीज किया, लेकिन इसी बीच एक ऐसी रीजनल बंगाली फिल्म रिलीज हुई जिसने अपना प्रभाव छोड़ा। ‘रेड 2’ और ‘केसरी 2’ से ज्यादा IMDb रेटिंग के साथ इस फिल्म ने लोगों पर गहरा असर छोड़ा। बिना सुपरस्टार फैक्टर के भी ये फिल्म छा गई है और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म में एक 77 साल की एक्ट्रेस है जो बुजुर्ग महिला की इमोशनल कहानी पेश कर रही है। 

क्या है फिल्म का नाम

आपको इस फिल्म के बारे में विस्तार से बताते हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म से बॉलीवुड की एक नामी एक्ट्रेस ने कई सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली बंगाली फिल्म ‘अमर बॉस’ ने रिलीज के साथ ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। महज तीन दिनों में 1.10 करोड़ रुपये की कमाई कर इसने 2025 की सबसे बड़ी बंगाली ओपनर का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह आंकड़ा खासतौर पर इसलिए गौर करने लायक है क्योंकि फिल्म को नॉन-हॉलिडे वीकेंड पर रिलीज किया गया था। इसके साथ ही ये एक रीजनल फिल्म है, जिसका इतना बड़ा दर्शक सेगमेंट नहीं है। ऐसे में फिल्म की कमाई काफी दमदार है। 

Image Source : INSTAGRAM

शिबोप्रसाद और राखी।

फिल्म में नजर आए ये सितारे

फिल्म में राखी गुलजार की दमदार वापसी और शिबोप्रसाद मुखर्जी का दिल को छू लेने वाला अभिनय दर्शकों के बीच खूब सराहा जा रहा है। इस इमोशनल ड्रामा को न सिर्फ भरपूर प्यार मिला है, बल्कि सिनेमाघरों में भारी भीड़ भी उमड़ रही है। ‘अमर बॉस’ ने न केवल कमाई में बल्कि भावना और संवेदनशीलता में भी दर्शकों के साथ गहरा जुड़ाव बनाया है। IMDb पर इस फिल्म को 9.3 की रेटिंग मिली है, जो हालिया हिट्स जैसे ‘रेड 2’, ‘केसरी चैप्टर 2’, और शाहरुख खान की ‘जवान’ से भी ऊपर है। 

फिल्म ने छोड़ा बड़ा इंपैक्ट

इस शानदार प्रतिक्रिया के बीच यह फिल्म उस दौर में एक मिसाल बनकर उभरी है जब भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव जैसे सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों के चलते कई प्रोडक्शन हाउस थिएटर रिलीज के बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख कर रहे हैं। निर्देशक जोड़ी नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी ने फिल्म की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हर कहानी को उसका सही मंच मिल जाता है। ‘अमर बॉस’ जैसी फिल्में थिएटर की गर्माहट, सामूहिक हंसी और आंसुओं में ही सांस लेती हैं। हम बेहद आभारी हैं कि दर्शकों ने इस कहानी को बड़े पर्दे पर अपनाया।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version