Deepak Malhotra
Image Source : INSTAGRAM
दीपक मल्होत्रा

बॉलीवुड में चमचमाती शोहरत बाहर से जितनी आकर्षक लगती है अंदर से उतनी ही अनिश्चिताओं से भरी रहती है। पल में बदलते सितारों के चेहरे इस बात का सबूत है कि कुछ भी स्थिर नहीं है। बदलाव के इस क्रम में कितने ही हीरे कोड़ियों के दाम बिके और कितनी ही कोड़ियां हीरों से भी महंगी। आज हम आपको बताएंगे मॉडलिंग की दुनिया के एक ऐसे ही हीरे की कहानी जिसे कभी देश का मंहगा मॉडल माना जाता था। इतना ही नहीं ये मॉडल कभी सलमान से लेकर शाहरुख और सैफ अली खान को भी टक्कर दिया करते थे। लेकिन एक्टिंग में फिसड्डी रहे इस मॉडल के लिए समय का पहिया ऐसा घूमा कि सारी शोहरत बीते कल की बातें हो गईं। हम बात कर रहे हैं 90 के दशक से सुपरस्टार मॉडल रहे दीपक मल्होत्रा की। 

यश चोपड़ा ने खुद कराया था डेब्यू

साल 1991 में फिल्म ‘लम्हे’ रिलीज हुई तो लोगों ने इसके लीड एक्टर को पहचनना शरू किया। जब जाना तो पता चला कि ये मॉडलिंग की दुनिया के स्टार दीपक मल्होत्रा हैं। श्रीदेवी के साथ अपनी पहली ही फिल्म करने वाले दीपक मल्होत्रा को उस समय देश का सबसे मंहगा मॉडल माना जाता था। 1991 में फिल्मों से पहले दीपक ने पूरे 80 के दशक में मॉडलिंग की दुनिया पर राज किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपक ही पहले मॉडल थे जिन्होंने ‘विमल’ की ब्रांडिंग की थी। 1987 में दीपक देश के सबसे मंहगे मॉडल्स में गिने जाते थे और हर विज्ञापन का 1.50 लाख रुपये चार्ज किया करते थे। मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने के बाद दीपक को यश चोपड़ा ने 90 के दशक की सुपरस्टार श्रीदेवी के साथ अपनी फिल्म ‘लम्हे’ में लॉन्च किया था। 

एक्टिंग में रहे फिसड्डी

मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया जाता है कि दीपक को शाहरुख खान से पहले फिल्म ‘चमत्कार’ में कास्ट किया गया था। लेकिन दीपक की एक्टिंग देखकर मेकर्स ने अपना फैसला बदल लिया। सूर्यवंशी में सलमान खान की जगह भी दीपक का नाम सामने आया था। सैफ अली खान की फिल्म ‘बेखुदी’ में भी दीपक को कास्ट किया गया था। लेकिन जब मेकर्स ने लम्हे में दीपक की एक्टिंग देखी तो अपने फैसले बदल लिए। एक्टिंग में फेल होने के कारण दीपक का फेम चला गया। इसके बाद दीपक ने शादी की और अमेरिका सेटल हो गए। अब दीपक अमेरिका में अपने परिवार के साथ रहते हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version