
पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर पर किया था हमला।
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर की मदद से पाकिस्तान के आतंकी संगठनों और उसकी सेना दोनों को ही कुछ ही दिनों में घुटने पर ला दिया था। हालांकि, भारत ने इस ऑपरेशन के दौरान इस बात का खास ध्यान रखा कि भारत के हमले में पाकिस्तान के आम लोगों को कोई नुकसान न पहुंचे। हालांकि, कायर पाकिस्तान की सेना ने जानबूझकर भारत के नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया। अब भारतीय सेना ने पाकिस्तान की एक और कायराना हरकत का खुलासा किया है। सेना ने बताया है कि पाकिस्तानी सेना ने पंजाब के अमृतसर में स्थित पवित्र स्वर्ण मंदिर को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाना की कोशिश की थी। हालांकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इस मंसूबे पर पानी फेर दिया था।
मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि, जीओसी, 15 इन्फैंट्री डिवीजन ने कहा ” यह जानते हुए कि पाक सेना के पास कोई वैध लक्ष्य नहीं है, हमने अनुमान लगाया कि वे भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों सहित नागरिक लक्ष्यों को निशाना बनाएंगे। इनमें से स्वर्ण मंदिर सबसे प्रमुख प्रतीत हुआ। हमने स्वर्ण मंदिर को एक समग्र वायु रक्षा छत्र कवर देने के लिए अतिरिक्त आधुनिक वायु रक्षा संपत्ति जुटाई। 8 मई की सुबह, अंधेरे के घंटों में, पाकिस्तान ने मानव रहित हवाई हथियारों, मुख्य रूप से ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों के साथ बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया। हम पूरी तरह से तैयार थे क्योंकि हमने इसकी आशंका जताई थी, और हमारे बहादुर और सतर्क सेना के वायु रक्षा गनर्स ने पाकिस्तानी सेना के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया और स्वर्ण मंदिर पर निशाना साधे सभी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया। इस प्रकार हमारे पवित्र स्वर्ण मंदिर पर एक खरोंच भी नहीं आने दी।