पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भरा पानी।
Image Source : INDIA TV
पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भरा पानी।

पुणे: जिले में बेमौसम बारिश के कारण हालात काफी बदहाल हो गए हैं। बारिश की वजह से एयरपोर्ट भी प्रभावित हुआ है। यहां पुणे इंटरनेशल एयरपोर्ट के सभी गेट पर पानी भर गया है। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुणे शहर में सिर्फ एक घंटे की बारिश से पुणे एयरपोर्ट के निकास द्वार के पास जलभराव देखने मिला। पुणे एयरपोर्ट पर जलभराव का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुणे एयरपोर्ट के निकास द्वार के पास चैंबर पूरी तरह से भर गया है। सिर्फ एक घंटे की बारिश में ऐसे हालात हो गए हैं तो देखने वाली बात होगी कि मानसून शुरू होने पर क्या स्थिति होती है।

भारी बारिश की चेतावनी

बता दें कि पुणे इंटरनेशल एयरपोर्ट पर जलभराव की घटना तब हुई जब यहां कई इलाकों में भारी बारिश हुई। पुणे के लोहगांव में सोमवार रात 9:45 बजे तक सबसे अधिक 39.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा, “अगले कई दिनों तक पूरे क्षेत्र में गरज के साथ बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।” मौसम विभाग ने 20 मई को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है, जबकि 21 मई से 25 मई तक दोपहर और शाम के समय हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।

पुणे में कहां-कितनी हुई बारिश?

लोहगांव: 39.8 मिमी

मालिन: 31.0 मिमी
हवेली: 16.5 मिमी
बारामती: 14.5 मिमी
लवासा: 13.5 मिमी
लवले: 13.0 मिमी
हडपसर: 12.5 मिमी
वडगांवशेरी: 11.0 मिमी
पुरंदर: 6.5 मिमी
बल्लालवाड़ी: 5.5 मिमी
गिरिवन: 5.0 मिमी
नारायणगांव: 4.5 मिमी
धमधेरे/तलेगांव/राजगुरुनगर: 4.0 मिमी
निमगिरि/एनडीए/लोनावाला: 2.0 मिमी
भोर/दुदुलगांव: प्रत्येक 1.0 मिमी
दौंड: 0.5 मिमी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version