
ओडिशा में 10 साल की बच्ची का शव बरामद
ओडिशा के अंगुल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां श्यामसुंदरपुर गांव में 10 साल की एक बच्ची का नग्न शव एक नाले से बरामद हुआ है। बच्ची के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी रेप के बाद हत्या की गई है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है और ग्रामीणों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया है।
नाले से बरामद हुआ बच्ची का शव
जानकारी के अनुसार, पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली 10 साल की ये बच्ची शनिवार की शाम से लापता थी। परिवार ने रात भर उसकी तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिली तो उन्होंने अंगुल सदर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आज सुबह गांव के एक नाले में बच्ची का नग्न शव मिला, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक बच्ची के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उसके शव पर गर्दन, कान और आंख के पास गहरे चोट के निशान थे। कानों को मानों नोंच लिए गए हों और आंखें फोड़ दी गईं हो। इन निशानों को देखते हुए उन्होंने बच्ची के साथ रेप और हत्या किए जाने का संदेह जताया। इस जघन्य अपराध से गुस्साए ग्रामीणों ने तुरंत शबलभंगा को जाने वाली सड़क को जाम कर दिया, जिससे अंगुल और बंटला के बीच यातायात बाधित हो गया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलने पर अंगुल के एसपी राहुल जैन तुरंत मौके पर पहुंचे। उनके साथ एक वैज्ञानिक टीम और डॉग स्क्वाड की टीम भी मौजूद है, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस ने इस मामले में ‘अननैचुरल डेथ’ का मामला (केस नंबर- 14/2025) दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
अंगुल एसपी राहुल जैन ने बताया, “मृतक के पिता की रिपोर्ट पर सदर थाने में एक यूडी केस, मामला संख्या 14/2025, दर्ज किया गया है। वैज्ञानिक टीम, डॉग स्क्वॉड, और पुलिस दल घटनास्थल पर मौजूद हैं। बच्ची कल शाम से लापता थी। परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने तलाश के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हम मामले की गहन जांच कर रहे हैं। मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी।” पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट