सब्जी विक्रेता सुनील प्रजापति
Image Source : INDIA TV
सब्जी विक्रेता सुनील प्रजापति की फाइल फोटो

बरेली में नगर निगम कर्मियों की लापरवाही देखने को मिली है। इस लापरवाही की वजह से एक व्यक्ति की जान चली गई। दरअसल, इन दिनों बरेली में नालों की सफाई का काम चल रहा है। नालों से निकाली गई कीचड़ को शहर के बाहर फेंका जा रहा है लेकिन नगर निगम के कुछ कर्मचारियों ने बिना देखे ही एक सब्जी बेचने वाले व्यक्ति पर ही कीचड़ कूड़े से भरी ट्राली को गिरा दिया जिसमें दबकर उसकी  मौत हो गई।

पेड़ के नीचे सो रहे शख्स पर कीचड़ गिराया

घटना थाना बारादरी इलाके के सतीपुर की बताई जा रही है। सब्जी विक्रेता सुनील प्रजापति (45) की ककरइया कब्रिस्तान के सामने पेड़ की छांव में सोते वक्त कीचड़ में दबने से मौत हो गई। आरोप है कि नगर निगम के सफाई कर्मियों ने नाले से निकाला कूड़ा और कीचड़ सुनील पर डाल दिया। कुछ समय के बाद ढूंढ़ते हुए आए उनके लड़के ने कीचड़ से बाहर निकले पैर देखे और वहां मौजूद लोगों की मदद से पिता को बाहर निकाला। सुनील को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नगर निगम के सफाईकर्मियों पर लापरवाही का आरोप

मृतक के पिता ने थाना बारादरी में तहरीर देकर नगर निगम के ठेकेदार नईम और उनके कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पिता गिरवर के अनुसार, सुनील दोपहर में पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे और उन्हें नींद आ गई। उसी दौरान ठेकेदार के कर्मचारियों ने बिना देखे मलबा कीचड़ डाल दिया। 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मृतक सुनील सब्जी बेचने का काम करते थे और सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। नगर निगम अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है और लापरवाह ठेकेदार पर भी कार्रवाई की जाएगी। 

मृतक के परिजनों का आरोप है कि इस घटना के बाद मौके पर नगर निगम के अधिकारी भी पहुंचे और वह पीड़ित परिवार के लोगों को ही धमकाने लगे कि यह आदमी यहां क्यों सो रहा था। निगम के अधिकारि ने परिवार पर दबाव बनाया। हालांकि इस मामले में घरवालों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया

मृतक के पिता ने बताया हमारा बेटा पेड़ की छांव में सो रहा था। हमारा नाती वहां पर खेल रहा था। तभी नगर निगम के ट्रॉली आई और मलवा फेंकने लगी। हमारे नाती ने कहा कि हमारे ताऊ वहां पर सो रहे हैं लेकिन नगर निगम के कर्मचारियों ने उसकी नहीं सुनी और पूरी ट्राली गंदगी की उनके ऊपर गिरा दी। जिसमें दबकर के उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शोर शराबा सुनकर बाकी लोग मौके पर आए तो मलबे में पैर दिख रहे थे। अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने जवाब दे दिया।   

एसपी सिटी ने बताया थाना बारादरी से सूचना प्राप्त हुई परिवार की ओर से तहरीर दी गई। तहरीर आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एक व्यक्ति जिसका नाम नइम शास्त्री है। उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।   

रिपोर्ट- विकास साहनी, बरेली





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version