मंत्री विजय शाह
Image Source : X/KRVIJAYSHAH
मंत्री विजय शाह

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार मांगी माफी है। इसके साथ ही उन्होंने माफीनामा पत्र भी लिखा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंत्री विजय शाह ने पत्र लिखकर और वीडियो जारी कर मांगी माफी है।

यह मेरी भाषाई भूल- विजय शाह

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो जारी कर मंत्री विजय शाह ने लिखा, ‘जय हिंद! पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं मन से बहुत दुखी एवं विचलित हूं, मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर एवं सम्मान हमेशा रहा है। मेरे द्वारा कहे गए शब्दो से समुदाय, धर्म, देशवासियों को दुख पहुंचा है। यह मेरी भाषाई भूल थी।’

समस्त देशवासियों से पूरी तरह से क्षमा प्रार्थी हूं- विजय शाह

इसके साथ ही मंत्री ने कहा, ‘मेरा आशय किसी भी धर्म, जाति एवं समुदाय को ठेस पहुंचाने, आहत करने का नहीं था। मैं भूलवश अपने द्वारा कहे गए शब्दों के लिए पूरी भारतीय सेना, बहन कर्नल सोफिया एवं समस्त देशवासियों से पूरी तरह से क्षमा प्रार्थी हूं। एक बार पुनः हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।’ 

28 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

मंत्री विजय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये पत्र जारी किया है। साथ ही वीडियो बनाकर भी अपलोड किया है। बता दें कि FIR के बाद मंत्री विजय शाह 15 मई से लापता हैं। सुप्रीम कोर्ट में विजय शाह पर 28 मई को सुनवाई भी होनी है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version