प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE
प्रतीकात्मक फोटो

नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी NDA से महिला कैडेट्स के पहले बैच के पासआउट होने में कुछ समय ही शेष है। यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा जब 17 महिला कैडेट्स 300 से अधिक पुरुष समकक्षों के साथ एकेडमी से ग्रेजुएट होंगी। 30 मई को 148वें कोर्स की पासिंग आउट परेड (POP) होगी। बता दें कि वर्ष 2021 में, यूपीएससी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद महिलाओं को डिफेंस एकेडमी में आवेदन करने की अनुमति दी थी। 2022 में पहली बार 17 महिला कैडेट्स का बैच NDA में शामिल हुआ था।

शुक्रवार को कुछ महिला कैडेट्स ने एकेडमी में अपने तीन साल के सफर का अनुभव शेयर किया। हरसिमरन कौर ने बताया कि वह अब भारतीय नौसेना में शामिल होंगी। कौर ने कहा, “एनडीए में शामिल होने की मेरी प्रेरणा मेरा सैन्य करियर जल्दी शुरू करना था, क्योंकि मैं सशस्त्र बलों की पृष्ठभूमि से आती हूं। मेरे पिता भारतीय सेना में हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। मेरे दादा भी सेवा में थे, इसलिए मेरा रक्षा बलों के साथ गहरा जुड़ाव रहा है।”

‘पहला दिन रोंगटे खड़े कर देने वाला था’

कौर ने कहा कि एकेडमी में उनका पहला दिन उनके रोंगटे खड़े कर देने वाला था, क्योंकि उन्होंने एनडीए और उसके प्रतिष्ठित सूडान ब्लॉक को केवल तस्वीरों में ही देखा था। उन्होंने कहा, “मैं सूडान ब्लॉक, अन्य इमारतों, स्क्वाड्रन और पुराने कैडेटों को मार्च करते हुए देखकर अचंभित थी।” कौर ने कहा कि तीन साल की ट्रेनिंग में कई चुनौतियां भी थीं। “एक कहावत है – अकादमी पहले आपको तोड़ती है और फिर बनाती है। यह मेरे साथ और हर कैडेट के साथ हुआ, चाहे वह पुरुष हो या महिला। कठोर शारीरिक प्रशिक्षण सत्र, अभ्यास और शैक्षणिक सभी अधिकारी-जैसी योग्यता (OLQs) विकसित करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। हमारा शेड्यूल इतना व्यस्त था कि हमें अपने समय का विवेकपूर्ण प्रबंधन करना पड़ता था। कई बार, यह बहुत भारी पड़ जाता था, लेकिन अकादमी आपको शारीरिक और शैक्षणिक मांगों के बीच संतुलन बनाना सिखाती है,” उन्होंने कहा।

‘हमें जूनियर कैडेटों के लिए ऊंचे मानक तय करने होंगे’

कौर ने कहा, “चूंकि मैं पहले बैच से हूं, इसलिए हमें जूनियर कैडेटों के लिए ऊंचे मानक तय करने होंगे। अभी मेरी सबसे बड़ी आकांक्षा यही है कि मैं ऐसा मानक तय करूं जिसका वे अनुसरण कर सकें।”  उन्होंने कहा, “हमें बताया गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नई टेक्निकल विशिष्टताओं के अनुसार शैक्षणिक कार्यक्रम को फिर से तैयार किया जा रहा है। इससे हमें अपने संबंधित विंग के लिए अधिक प्रासंगिक टेक्निकल ज्ञान प्राप्त करने में मदद मिलेगी।” उन्होंने कहा कि अकादमी में प्रशिक्षण ने जिम्मेदारी, पहल, टीमवर्क, सौहार्द और नेतृत्व की भावना पैदा की है। 

‘यह मेरे खून में है’

एक अन्य डिवीजन कैडेट कैप्टन श्रीति दक्ष ने कहा कि NDA से पास आउट होना एक गर्व का क्षण होगा। उन्होंने कहा, “यह मेरे खून में है – मेरे पिता एक पूर्व NDA अधिकारी हैं जो भारतीय वायुसेना से रिटायर हुए हैं, और मेरी बहन भी भारतीय वायुसेना में सेवारत हैं।” उन्होंने कहा कि NDA में महिला कैडेट्स को परमिशन देने वाला सुप्रीम कोर्ट का फैसला उत्साहजनक था। “मैंने अवसर का लाभ उठाया, NDA में शामिल हुई और अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया। एकेडमी ने मुझे ढेरों मौके दिए। साथी कैडेट्स के साथ खेले गए खेलों ने हमें सौहार्द और भावना का एक मजबूत बंधन बनाने में मदद की।”

उन्होंने कहा कि पढ़ाई और शारीरिक प्रशिक्षण में संतुलन बनाना कठिन था, लेकिन उन्हें धीरे-धीरे सिखाया गया कि इसे कैसे मैनेज किया जाए। उन्होंने बताया कि, “जब हम पहुंचे, तो अलग-अलग वॉशरूम और स्क्वाड्रन पहले से ही बनाए गए थे। शुरू में, हमें पुरुष कैडेट्स के साथ संबंधित स्क्वाड्रन में शामिल किया गया था। ट्रेनिंग व्यवस्था काफी हद तक एक जैसी थी। हमने तीनों सालों तक कंधे से कंधा मिलाकर सब कुछ किया।” उन्होंने कहा कि एकेडमी में ट्रेनिंग मानसिक और शारीरिक रूप से मुश्किल थी, लेकिन हमने फिजिकल ट्रेनिंग और लगातार प्रैक्टिस से कर दिखाया।

(Input – PTI)

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version