छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। (सांकेतिक फ
Image Source : FILE
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। (सांकेतिक फोटो)

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिले में एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इस घटना में एक बुजुर्ग दंपति और 34 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में तीन और लोग घायल भी हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा तुमगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर कोडार डैम के पास सुबह 3 बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “कार में सवार चंदन अभिषेक (कांकेर जिले के नरहरपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में प्रबंधक) और उनका परिवार पड़ोसी राज्य झारखंड से रायपुर जा रहे थे। कोडार डैम के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।” उन्होंने बताया कि मृतकों में चंदन अभिषेक के माता-पिता किशोर पांडे (69) और चित्रलेखा पांडे (65) के साथ ईश्वर ध्रुव (34) हैं। अधिकारी ने बताया, “चंदन, उनकी पत्नी खुशबू और बेटा ध्रुव (6) दुर्घटना में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना की जांच जारी है।” 

यूपी के बलिया में बैंककर्मी की सड़क हादसे में मौत

वहीं, यूपी में बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे एक बैंककर्मी की मौत हो गई जबकि अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, बांसडीह-बलिया मार्ग पर प्रकाश सिंह उर्फ लव (32) और अंशु तिवारी (28) मोटरसाइकिल से बांसडीह से शनिवार रात लगभग साढ़े दस बजे बलिया की ओर जा रहे थे, तभी सहपुरवा गांव के पास स्थित पुलिया के पास बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकराई। 

अधिकारियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद फौरन मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने प्रकाश सिंह उर्फ लव को मृत घोषित कर दिया जबकि अंशु तिवारी को गंभीर हालत में वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

(Input- PTI)

ये भी पढ़ें-  सबसे सस्ता MBBS कहां होता है? यहां देखें लिस्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version