Aishwarya Rai
Image Source : INSTAGRAM
ऐश्वर्या राय बच्चन।

ऐश्वर्या राय अपने खूबसूरत लुक्स, फिल्मों के अलावा अपने रॉयल अंदाज और हाजिर जवाबी के लिए हमेशा सुर्खियों में रही हैं। वैसे तो अभिनेत्री ट्रोल्स को सीरियस नहीं लेतीं, लेकिन जब जवाब देने पर आती हैं तो सबकी बोलती बंद करा देती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की और अपने लुक से हर बार की तरह इस बार भी सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली। कान्स में अपनी उपस्थिति के पहले दिन ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बेहद खूबसूरत बनारसी साड़ी पहनी थी और मांग में सिंदूर भरे, चोकर और एक लंबे दुपट्टे के साथ अपना रॉयल लुक कम्प्लीट किया।

चर्चा में ऐश्वर्या का कान्स लुक

उनके देसी लुक में जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी, वह थी उनके सिंदूर की। कान्स में ऐश्वर्या के इस लुक को देख अंदाजा लगाया जाने लगा कि ये कहीं ना कहीं ऐश्वर्या का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर साइलेंट सपोर्ट था। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी कई यूजर उनके बढ़े वजन पर कमेंट करते दिखे। कई ने एक्ट्रेस की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए कहा कि अब तक ऐश्वर्या के वजन में कुछ खास फर्क नहीं आया है।

जब बढ़े वजन पर ऐश्वर्या ने किया रिएक्ट

ऐसे ही एक बार जब ऐश्वर्या अपने बढ़े वजन को लेकर लगातार ट्रोल हो रही थीं तो अभिनेत्री ने अपने आत्मविश्वास से ऐसा मुहंतोड़ जवाब दिया कि ट्रोल्स की बोलती बंद हो गई थी। 2011 में आराध्या को जन्म देने के बाद ऐश्वर्या का काफी वजन बढ़ गया था। डेविड फ्रॉस्ट के साथ एक पुराने इंटरव्यू में जब ऐश्वर्या से प्रेग्नेंसी के चलते बढ़े वजन से छुटकारा पाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर करारा जवाब दिया था।

 

ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

ऐश्वर्या ने प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े वजन को लेकर हुए सवाल पर जवाब देते हुए कहा था- ‘यह ऐसा है, जिस पर मुझे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है। ये बहुत ही सामान्य बात है। मेरे मामले में ये बहुत स्वाभाविक था। मेरे शरीर का ये स्वाभाविक बदलाव था। चाहे मेरा वजन बढ़ा हो या पानी की कमी या फिर जो कुछ भी हो, मैं हर चीज के साथ कम्फर्टेबल थी।’

वजन बढ़ने से छिपना बंद नहीं कर दिया- ऐश्वर्या

इसी इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने कहा था कि भले ही उनका वजन बढ़ गया, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने सार्वजनिक रूप से निकलना कभी बंद नहीं किया। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा था- ‘जब मैं अपनी बेटी से समय निकाल सकती थी, मैं सार्वजनिक रूप से बाहर निकलती थी और मुझे लगता है कि ये बड़ी बात है। अगर मैं रातों-रात वजन कम करना चाहूं तो कर सकती हूं, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया, क्योंकि मैं ये बात काफी हद तक जाहिर कर चुकी हूं कि मुझे इससे कोई परेशानी नहीं थी। अगर लोग परेशान थे तो मुझे लगता है कि उन्हें ये ड्रामा पंसद आया होगा’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version