
मृतक पुलिसकर्मी सौरभ
गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बीती देर रात अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस पर पथराव और फायरिंग हुई है। इस फायरिंग में नोएडा पुलिस के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई है।
मामला मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव का है। यहां देर रात कादिर नाम के अपराधी को पकड़ने के लिए नोएडा पुलिस गई थी। इसी दौरान पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई, जिसमें पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
पुलिस का बयान सामने आया
इस मामले में डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ’25 मई को थाना मसूरी को सूचना मिली कि थाना मसूरी के ग्राम नाहल में गौतमबुद्धनगर के एक आरक्षी सौरभ को गोली लग गई है, जिसे उसकी टीम द्वारा यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है।’
उन्होंने बताया, ‘पुलिस टीम एक वांछित अभियुक्त कादिर की गिरफ्तारी के लिए आई थी। कादिर नाहल का रहने वाला था। घटना में थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर के उपनिरीक्षक सचिन द्वारा एक तहरीर प्रदान की गई है। थाना मसूरी पर तहरीर के आधार पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।’ (इनपुट: जुबैर अख्तर)