India vs England
Image Source : GETTY
भारत बनाम इंग्लैंड

आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। दोनों टीमों के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसी बीच सीरीज के डिजिटल राइट्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज का लुत्फ अब फैंस मोबाइल में जियोस्टार एप पर उठा सकते हैं। वहीं इस सीरीज के टेलीविजन राइट्स सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है।

जियो स्टार द्वारा जारी प्रेस रिलीज में यह बताया गया कि, जियो हॉटस्टार ने इस सीरीज के लिए डिजिटल अधिकार हासिल कर लिए हैं। जियो हॉटस्टार ने सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क या कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए करार की है। इसका मतलब है कि अब मोबाइल और लैपटॉप यूजर्स जियो हॉटस्टार पर इस सीरीज के सभी मैचों का लाइव प्रसारण देख पाएंगे। इससे पहले इंग्लैंड में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के डिजिटल राइट्स सिर्फ Sony Liv के पास थे।

टीवी पर इस चैनल पर होगा सीरीज का लाइव प्रसारण

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो स्टार के बीच सिर्फ डिजिटल स्ट्रीमिंग को लेकर करार हुई है। टीवी पर इस सीरीज का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही होगा। आपको बता दें कि Sony ने पिछले साल यानी कि 2024 में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स हासिल किए थे। यह करार 2031 तक के लिए किया गया था। इस डील के साथ ही ये साफ हो गया कि इंग्लैंड में होने वाली सभी सीरीज के प्रसारण भारत में सोनी नेटवर्क पर होगा।

भारत-इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले लीड्स में खेला जाएगा। उसके बाद अगला टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में 2 से 6 जुलाई तक खेला जाएगा। वहीं तीसरा टेस्ट क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स (10 जुलाई से 14 जुलाई) में होगा। चौथे टेस्ट की मेजबानी मैनचेस्टर करेगा जो 23 जुलाई से 27 जुलाई तक खेला जाएगा। वहीं सीरीज का पांचवां एवं अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें

शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान तो बने, लेकिन इंग्लैंड में आंकड़े देखकर आप भी पीट लेंगे माथा

इंग्लैंड में अब तक 3 भारतीय कप्तान ही जीत पाए टेस्ट सीरीज, धोनी-कोहली के नाम शामिल नहीं

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version