खंडवा में महिला की गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या
Image Source : FILE PHOTO
खंडवा में महिला की गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या

मध्य प्रदेश के खंडवा में एक आदिवासी महिला के साथ हैवानियत की हद पार की गई और गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई। अब उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है जिसे पढ़कर, सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट कहती है कि गैंगरेप के बाद जिस 45 साल की मौत हो गई थी, उसके साथ दरिंदगी की गई और उसे खौफनाक मौत दिया गया। रविवार को महिला का पैनल पोस्टमॉर्टम किया गया, इसमें शामिल एक डॉक्टर ने जो बताया वो रूह कंपा देने वाला है।

हैवानियत की हदें पार, दी खौफनाक मौत

डॉक्टर ने बताया कि महिला के शव का परीक्षण किया तो उसके कपड़े खून से लथपथ थे, बहुत ज्यादा खून बहा था और उसकी आंतें बाहर आ गई थीं। उसकी बच्चेदानी भी फटी हुई थी, जिससे प्रतीत होता है कि गैंगरेप के दौरान महिला के प्राइवेट पार्ट में रेप करने वालों ने अपना हाथ या कोई ऐसी नुकीली वस्तु डाली, जिससे उसकी बच्चेदानी फट गई थी और उसकी आतें बाहर आ गई थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ज्यादा खून बहने और गुप्तांग में क्षति की बात सामने आई है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों का कोर्ट से रिमांड लिया है।

परिजनों के सामने तड़प तड़पकर महिला की मौत

आरोपियों ने महिला को गैंगरेप के बाद काफी यातनाएं दीं, महिला की हालत खराब थी और परिजनों के सामने उसकी तड़प तड़पकर मौत हुई है। खंडवा के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ज्यादा खून बहने और जननांग में टियर होने की पुष्टि हुई है। आज कोर्ट में दोनों आरोपियों को पेश किया गया और उनका रिमांड मांगा था, जिसके बाद कोर्ट ने आज और कल की रिमांड दी है। अब आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ कर घटना के संबंध में पड़ताल की जाएगी।

आरोपी गिरफ्तार, होगी पूछताछ

बता दें कि महिला अपने घर से गांव में शादी समारोह में जाने की बात कहकर निकली थी। शादी से लौटते समय रास्ते में उसे दो परिचित युवक मिले। दोनों ने महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने गैंगरेप के दोनों आरोपी सुनील और हरि को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के परिजन के बयानों के आधार पर उनपर रेप और हत्या का केस दर्ज किया गया है और अब उनसे पूछताछ की जाएगी।

(खंडवा से प्रतीक मिश्रा की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version