Aishwarya Rai, Abhishek bachcha, aaradhya bachchan
Image Source : INSTAGRAM
अभिषेक बच्चन, आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय।

पिछले हफ्ते 2025 के कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने शानदार लुक से सबका ध्यान खींचा। अपने पहले रेड कार्पेट लुक में उन्होंने मनीष मल्होत्रा की साड़ी पहनी और सिंदूर लगाकर पारंपरिक ‘बहू मोड’ में सबको चौंका दिया। इसके बाद अपने दूसरे अपीयरेंस में उन्होंने गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया ब्लैक गाउन पहना, जो माइक्रो ग्लास क्रिस्टल से सजा हुआ था। ऐश्वर्या का यह ग्लैमरस अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस दौरान उनकी बेटी आराध्या भी साथ रहीं और दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग एक बार फिर देखने को मिली। इनके वीडियो और तस्वीरें भी खूब वायरल हुए, लेकिन अब वह एक बार फिर चर्चा में है। इस बार अपनी पुरानी खासकर बचपन की तस्वीरों को लेकर जो इंटरनेट पर तेजी से शेयर की जा रही हैं।

लोगों का रिएक्शन

इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस के बीच इस बात को लेकर बहस छिड़ गई है कि ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन दिखने में अपनी मां जैसी लगती हैं या पिता अभिषेक बच्चन जैसी। कुछ यूजर्स का मानना है कि आराध्या ऐश्वर्या की हूबहू ‘मिनी मी’ हैं। एक ने लिखा, ‘उनकी बेटी में वही फीचर्स दिखते हैं,’ तो दूसरे ने कहा, ‘अब समझ आया आराध्या के हेयरस्टाइल की प्रेरणा कहां से आती है।’ वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि आराध्या बिल्कुल अपने पिता पर गई है। एक कमेंट में लिखा गया, ‘वह अभिषेक की कार्बन कॉपी है,’ जबकि एक अन्य यूजर ने जोड़ा, ‘वह अपने पापा की क्लोन है, बस हेयरस्टाइल ऐश्वर्या जैसा है।’ अब आखिर आराध्या आपको किसके जैसी लगती हैं। ये आपको तय करना होगा, क्योंकि सोशल मीडिया पर तो ऐसी बहस जारी ही रहेंगी।

Image Source : INSTAGRAM

आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय।

इन फिल्मों के दौरान बढ़ीं नजदीकियां

ऐश्वर्या और अभिषेक की पहली मुलाकात फिल्मी सेट पर हुई थी, लेकिन दोनों के बीच नजदीकियां साल 2006 में फिल्म ‘उमराव जान’, ‘धूम 2’ और फिर ‘गुरु’ की शूटिंग के दौरान बढ़ीं। ‘गुरु’ के न्यूयॉर्क प्रीमियर के बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया। दोनों की सगाई जनवरी 2007 में हुई और शादी 20 अप्रैल 2007 को मुंबई में एक पारिवारिक समारोह में संपन्न हुई। यह शादी उस वक्त देश की सबसे चर्चित सेलिब्रिटी वेडिंग में से एक रही।

Image Source : INSTAGRAM

ऐश्वर्या राय के बचपन की तस्वीर।

बेटी हैं अभिषेक-आराध्या की लाडली

इसके बाद 16 नवंबर 2011 को ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के घर बेटी आराध्या बच्चन का जन्म हुआ। आराध्या बच्चन जन्म से ही मीडिया की लाइमलाइट में रही हैं। बच्चन परिवार की तीसरी पीढ़ी होने के नाते लोग उनकी झलक पाने के लिए उत्सुक रहते हैं। ऐश्वर्या राय ने मदरहुड को हमेशा बहुत सादगी और समर्पण से निभाया है। वह अक्सर इंटरव्यूज में कहती हैं कि आराध्या उनकी प्राथमिकता हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version