Bharti Singh
Image Source : INSTAGRAM
कर्जे पर पति हर्ष संग भारती सिंह कर रहीं गुजारा

टेलीविजन इंडस्ट्री के लोग इन दिनों आर्थिक सकंट से जूझ रहे हैं क्योंकि कई शो रिलीज होने के कुछ ही महीनों बाद बंद हो रहे हैं। अपने पॉडकास्ट में, हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह ने लोन पर जिंदा रहने के बारे में बात की और रीम शेख के साथ टेलीविजन इंडस्ट्री के संघर्षों पर चर्चा की। हर्ष को लगता है कि टेलीविजन इंडस्ट्री आर्थिक तौर पर संघर्ष कर रहा है क्योंकि बजट कम हो गए और आज लाफ्टर शेफ जैसे बहुत सारे शोज दर्शकों के नजरों से दूर हो रहे हैं जो टीआरपी में भी नहीं टिक पा रहे हैं। रीम ने अपने संघर्षों के बारे में बात की और खुलासा किया कि उन्हें लगा था कि ‘राब्ता’ और दो और लोकप्रिय शो करने के बाद उन्हें 1.5-2 लाख मिलेंगे। हालांकि, बजट कम होने के कारण, वह पिछले कुछ सालों में जितना कमाई कर रही थी, उतना अब नहीं कमा पा रही है।

कर्ज लेकर गुजारा कर रहे हर्ष और भारती

हर्ष लिंबाचिया ने कहा, ‘हम एक जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं। लोग मुझे एक चैनल पर शो होस्ट करते हुए और भारती को दूसरे चैनल पर शो होस्ट करते हुए देखते हैं, लोग सोचते हैं कि मैं प्रतिदिन 20 लाख चार्ज करूंगा, भारती को प्रतिदिन 50 लाख मिलेंगे। यह सच नहीं है। हम कर्ज लेकर अपना गुजारा कर रहे हैं और अगर हम अपने पास आने वाले काम को नहीं लेंगे तो कोई और ले लेगा।’ भारती ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘हम इतने कर्ज पर हैं कि जब दूधवाला भी आता है, तो हमें लगता है कि कोई एजेंट कर्ज वापस लेने आया है।’ उन्होंने आगे बताया कि एक बार एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कृष्णा अभिषेक लाफ्टर शेफ के लिए 35 लाख कमा रहे हैं। रीम ने आगे बताया कि कैसे इंडस्ट्री के बजट कम हो गए हैं और बाकी खर्चे बढ़ते जा रहे हैं। हर्ष ने बताया कि कई तकनीशियनों और निर्देशकों ने उन्हें फोन करके बताया कि इंडस्ट्री में बजट नहीं है, यही वजह है कि वे यूट्यूब पर शिफ्ट हो गए हैं। वे कमाई के लिए इंडस्ट्री पर निर्भर नहीं रहना चाहते।

50 हजार में काम करते हैं टीवी कलाकार

रीम शेख ने खुलासा किया कि अभिनेताओं को महीने भर की कमाई के आधार पर काम दिया जा रहा है। रीम ने खुलासा किया कि टीवी पर एक नया चलन शुरू हो गया है, जहां प्रतिदिन पैसे देने की बजाय, टीवी कलाकारों को अब हर महीने उनकी फीस दी जाती है। उन्होंने कहा, ‘अभिनेताओं को 50,000 पर काम पर रखा जाता है। फिर वे आपसे 22 दिन या 30 दिन काम करवा सकते हैं और आपको हर महीने के अनुसार भुगतान किया जाता है। ऐसे में जिन अभिनेताओं के पास सोशल मीडिया के जरिए कोई अतिरिक्त आय नहीं है, उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ता है।’

लाफ्टर शेफ सीजन 2 के बारे में

भारती और रीम इन दिनों लाफ्टर शेफ सीजन 2 का हिस्सा हैं। भारती शेफ हरपाल सिंह के साथ शो की मेजबानी करती नजर आ रही हैं। वहीं शो में कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, एली गोनी, करण कुंद्रा, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, सुदेश लहरी, समर्थ जुरेल और निया शर्मा भी हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version