शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर
Image Source : GETTY
शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर

आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, जहां प्लेऑफ के मुकाबले खेले जा रहे हैं। आरसीबी की टीम ने क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश भी कर लिया। मौजूदा सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है और एलिमिनेटर में उसका सामना मुंबई इंडियंस की टीम से हो रहा है।

पूरे लीग स्टेज में टॉप ऑर्डर में गिल, सुदर्शन और बटलर ही खेले

गुजरात टाइटंस के लिए लीग स्टेज में शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन तीनों प्लेयर्स की वजह से ही गुजरात की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो पाई। पूरे लीग स्टेज में गिल और सुदर्शन ने ओपनिंग की और बटलर ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी की। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने पूरे लीग स्टेज में टॉप ऑर्डर में तीन प्लेयर्स का ही इस्तेमाल किया है। इससे पहले ऐसा नहीं हुआ था।

अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में जोस बटलर नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में गुजरात की टीम ने बटलर की जगह कुसल मेंडिस को उतारा है और लीग स्टेज से टॉप ऑर्डर में गिल, सुदर्शन और बटलर के खेलने का चला आ रहा सिलसिला टूट गया है। क्योंकि बटलर बाहर हैं।

तीनों बल्लेबाजों ने बनाए 500 से ज्यादा रन

आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 15 मैचों में कुल 679 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले। उनके अलावा शुभमन गिल और जोस बटलर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की नमूना पेश किया। मौजूदा सीजन में गिल ने 649 रन और बटलर ने 538 रन बनाए।

प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही टीम

आईपीएल 2025 के लीग स्टेज में गुजरात टाइटंस की टीम ने 14 मुकाबले खेलते हुए कुल 9 मैच जीते। 18 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 0.254 रहा। उसने प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version