
आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण की फाइल फोटो
लखनऊः उत्तर प्रदेश को नया पुलिस महानिदेशक (DGP) मिल गया है। 1991 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण यूपी के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किए गए हैं। राजीव कृष्ण यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। अभी वह यूपी पुलिस के डीजी पद पर तैनात हैं। राजीव कृष्ण वर्तमान समय में डीजी विजिलेंस के रूप में सेवाएं दे रहे थे। वह पुलिस भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं।
प्रशांत कुमार को नहीं मिला सेवा विस्तार
यूपी के निर्वतमान कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार आज रिटायर हो रहे हैं। राजीव कृष्ण की नियुक्ति से यह साफ हो गया है कि प्रशांत किशोर को सेवा विस्तार नहीं दिया गया है। पहले ऐसी अटकलें लग रही थी कि प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार मिल सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।