Ahmedabad rain
Image Source : GETTY
अहमदबाद में बारिश

IPL Final Rules: आईपीएल का ये सीजन अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, इस बीच बारिश भी लगातार खलल डालने का काम कर रही है। ​अब आईपीएल में कुछ ही मैच बचे हैं, लेकिन इसमें व्यवधान पड़ रहा है। खास बात ये है कि बीसीसीआई ने क्वालीफायर 2 और फाइनल की मेजबानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को दे दी है, लेकिन यहां बारिश की आशंका है। इस बीच फाइनल का अभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फाइनल के दिन  भी बारिश की आशंका है, ऐसे में आपको जान लेना चाहिए कि उस दिन के लिए बीसीसीआई ने क्या नियम बनाए हैं। क्या कदम उठाए जाएंगे और फिर आईपीएल चैंपियन का फैसला कैसे किया जाएगा। 

आईपीएल फाइनल के दिन अहमदाबाद में बारिश की कितनी आशंका है?

इस साल आईपीएल का फाइनल 3 जून को रखा गया है और ये अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस दिन अगर वहां पर बारिश की संभावना की बात करें तो ये शाम को करीब सात फीसदी है, लेकिन इतनी संभावना ही काफी है। इसकी वजह ये भी है कि करीब करीब इतनी ही बारिश की संभावना एक जून का क्वालीफायर 2 को लेकर भी थी, लेकिन बारिश ने खेल खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। थोड़ी देर की बारिश की मैच में बाधा डालने के लिए काफी होती है। 

आईपीएल फाइनल के लिए क्या हैं बीसीसीआई ​के नियम?

ये तो रही बारिश की संभावना की बात, लेकिन बीसीसीआई के नियम क्या कहते हैं, ये भी जान लीजिए। आईपीएल फाइनल के दिन अगर बारिश ने खलल डाला तो उसके लिए 120 मिनट यानी करीब दो घंटे का एक्स्ट्रा टाइम रखा गया है। यानी अगर बारिश कुछ ही देर के लिए हुई तो फिर मैच पूरे 20 ओवर का होगा, भले ही इसके खत्म होने में थोड़ा वक्त ज्यादा लग जाए। करीब दो घंटे अगर बारिश का प्रकोप रहा तो उसके बाद ही ओवर कम करने का काम किया जाएगा। इसके बाद भी अगर बारिश होती रही तो ओवर कम कर दिए जाएंगे। बीसीसीआई की पूरी कोशिश होगी कि कम से कम 5 ओवर का मैच करा लिया जाएगा, ताकि बेहतर खेलने वाली टीम चैंपियन बने। 

आईपीएल फाइनल के लिए क्या रिजर्व दिन रखा गया है?

इसके बाद खास बात ये है कि आईपीएल फाइनल के लिए एक एक्स्ट्रा दिन रखा गया है, यानी अगर फाइनल 3 जून को नहीं हो पाया तो उसे अगले दिन 4 जून को कराया जा सकता है। आईपीएल के बाकी मैचों के लिए ऐसी व्यवस्था नहीं थी, लेकिन चुंकि ये खिताबी भिड़ंत थी, इसलिए पूरी कोशिश की जाएगी कि मैच हो और पूरा हो। लेकिन इसके बाद भी अगर मैच होने की कोई भी संभावना नहीं बनती है तो फिर जो टीम अंक तालिका में पहले आगे थी, उसे चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि ऐसा शायद ना हो कि दो दिन बाद भी मैच ना हो पाए, लेकिन होने के लिए कुछ भी हो सकता है। इसलिए इन निमयों को जानना बहुत जरूरी है। अगर बाद में नियम में कोई बदलाव किया जाएगा तो उसकी भी सूचना आपको दी जाएगी। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version