
मछली गैंग सरगना के चाचा ने भाजपा से दिया इस्तीफा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच की टीम ने बीते दिनों बड़े ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था। इस बीच अब ड्रग माफिया यासीन अहमद मछली के चाचा शहरयार अहमद उर्फ शेरू ने भाजपा भोपाल अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा दे दिया है। शहरयार अहमद उर्फ शेरू ने अपने इस्तीफे में लिखा, ‘आपराधिक गतिविधि के मामले में मेरे बड़े भाई के परिवार के सदस्यों को आरोपी बनाया गया है, इससे मेरे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है, इसके चलते मैं त्यागपत्र दे रहा हूं।’
अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
पत्र में शहरयार उर्फ शेरू ने लिखा, ‘जैसा कि आपके संज्ञान में है, भोपाल पुलिस द्वारा पिछले दिनों अपराधिक गतिविधि करने का बड़ा प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त प्रकरण में मेरे बड़े भाई के परिवार के सदस्य को भी आरोपी बनाया है, जिसका समाचार प्रदेश भर के अनेक समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रहा है। मेरे पार्टी के दायित्वान कार्यकर्ता होने के कारण से कहीं न कहीं पार्टी की छवि इससे धूमिल हो रही है, ऐसा मुझे प्रतीत होता है। मैंने व्यक्तिगत रूप से मेरे जीवन में कोई अवैधानिक अथवा असामाजिक कार्य नहीं किया है, ऐसा में आपको विश्वास दिलाता हूं, परन्तु उपरोक्त प्रकरण से मेरे पिता स्वर्गीय शरीफ अहमद साहब तथा मेरी पार्टी की छवि धूमिल हो ये मेरे लिये असहनीय है।’
शहरयार अहमद ने कहा- मैं निष्ठावान कार्यकर्ता हूं
उन्होंने आगे लिखा, ‘अतः उक्त प्रकरण की संपूर्ण जांच पूरी होने तक मैं पार्टी के अपने सभी दायित्वों से त्याग पत्र देता हूं। मेरे इस त्याग पत्र को स्वीकार करने का निवेदन है। मैं पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता था, निष्ठावान कार्यकर्ता हूं तथा निष्ठावान कार्यकर्ता रहूंगा।’ बता दें कि इस मामले में पुलिस ने यासीन मछली गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने अंशुल सिंह भूरी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। अंशुल सिंह उर्फ भूरी कांग्रेस पार्टी के पूर्व पार्षद का बेटा है, जिसपर कई थानों में कई मामले दर्ज हैं।
क्या है मामला?
मध्य प्रदेश के भोपाल में बीते दिनों पुलिस ने हाई-प्रोफाइल ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा किया था। यहां यासीन अहमद नाम का एक व्यक्ति पूरा ड्रग रैकेट चला रहा था। शुरुआती जांच में यासीन के तार कई राज्यों से जुड़ते नजर आ रहे हैं। यासीन खुद को वीडियो जॉकी बताता था, लेकिन उसका असली धंधा नशे का था। वह दो अगस्त को भोपाल में बड़ी पार्टी करने वाला था। हालांकि, इससे पहले ही पुलिस ने पूरे मामले का भंड़ाफोड़ कर दिया। यासीन अहमद हाई प्रोफाइल पार्टियों में लड़कियों को मुफ्त में नशे कराता था और जब लड़कियों को इसकी लत लग जाती थी, तब उनसे मोटी रकम वसूलता था। यासीन ने खुद दो अगस्त की पार्टी का पोस्टर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था। यासीन का नेटवर्क भोपाल के क्लब, बार और रेस्टोरेंट्स में फैल चुका था। वह महंगी वीआईपी पार्टियों में एमडी ड्रग्स, कोकीन और चरस सप्लाई करता था।