Roadies double cross winner
Image Source : INSTAGRAM
रोडीज डबल क्रॉस विजेता कुशाल तंवर

एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस को आखिरकार अपना विजेता मिल ही गया और यह कोई और नहीं बल्कि गैंग लीडर एल्विश यादव के गैंग से कुशाल तंवर उर्फ ​​गुल्लू है। ट्रॉफी जीतने के साथ ही गुल्लू ने 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी जीता। रणविजय सिंह का मोस्ट पॉपुलर स्टंट बेस्ड शो रोडीज XX आखिरकार खत्म हो गया है और ग्रैंड फिनाले में एल्विश यादव के गैंग के सदस्य कुशाल तंवर ने हरताज सिंह को टास्क में करारी शिकस्त दी। गुल्लू ने 10 लाख रुपये की प्राइज मनी के साथ-साथ हीरो कैजमा बाइक भी अपने नाम कर ली। रोडीज पर बतौर मेंटर एल्विश का यह पहला सीजन था।

गुल्लू ने रोडीज ट्रॉफी जीतने पर जताई खुशी

एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस जीतने के बाद गुल्लू ने कहा, ‘MTV रोडीज डबल क्रॉस जीतना सिर्फ एक खिताब नहीं था… यह मेरी एक दुआ थी जो आखिरकार पूरी हो गई। कोई सहारा नहीं था, किसी मार्गदर्शक का हाथ नहीं था, जब मैं नीचे था तो मुझे उठाने वाला कोई नहीं था। मैंने यह सब अकेले ही किया। यह जीत एक ट्रॉफी से कहीं बढ़कर है। यह मेरे मेहनत का फल है। हर उस व्यक्ति के लिए जिसने कभी खुद को अकेला महसूस किया है, जिसे कभी यह कहा गया है कि वह कुछ नहीं कर सकता है। मैं इस रास्ते पर अकेले ही चला, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी। और यही इस जीत का मतलब है… प्रसिद्धि नहीं, दौलत नहीं बल्कि यह सबूत कि जब आपके पास कुछ भी नहीं होता, तब भी आप सब कुछ ईमानदारी और मेहनत से कमा सकते हैं।’

एल्विश और रणविजय ने गुल्लू को दी शाबाशी

गैंग लीडर एल्विश यादव, अपने टीम के लड़के की जीत पर खुश होते हुए कहते हैं, ‘पहले दिन से ही मैंने गुल्लू में जोश देखा। उसने सिर्फ टास्क ही नहीं जीते, उसने दिल भी जीते। उसका सफर बताता है कि रोडीज डबल क्रॉस क्या है। मैं अपने पहले सीजन में इससे बेहतर गैंग मेंबर की उम्मीद नहीं कर सकता था!’ MTV रोडीज XX के होस्ट रणविजय सिंह ने कहा, ‘इस सीजन में सब कुछ था- ड्रामा, धोखा और एक ऐसा फिनाले जिसने हमें हैरान कर दिया। गुल्लू के सफर ने सभी को याद दिलाया कि रोडीज सिर्फ एक शो नहीं है, यह बदलाव का युद्धक्षेत्र है। हर प्रतियोगी और गैंग लीडर को सलाम, जिन्होंने इस 20वें सीजन को इतिहास की किताबों में दर्ज किया! रोडीज के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब गौतम गुलाटी के साथ एक वाइल्डकार्ड गैंग लीडर की एंट्री हुई और वह शो जीत गया।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version