हर साल कई फिल्म निर्माता बॉलीवुड में आते हैं, लेकिन कुछ ही अपनी छाप छोड़ पाते हैं जो उन्हें बेमिसाल बनाती है। वे न केवल साल भर में एक फैनबेस बनाते हैं, बल्कि वे दर्शकों के एक खास वर्ग को एक खास शैली भी देते हैं। आज हम ऐसे ही दो बॉलीवुड निर्देशकों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने दर्शकों को क्लासिक फिल्में देकर और ‘एक्शन फिल्म’ शैली को फिर से परिभाषित करके पॉपुलरिटी हासिल की है। हम बात कर रहे हैं राम गोपाल वर्मा और अनुराग कश्यप की। दोनों इंडिया टीवी पॉडकास्ट, द फिल्मी हसल में दिखाई दिए और भारतीय मनोरंजन उद्योग के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान वर्मा और कश्यप ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के बारे में खुलकर बात की।
अनुराग कश्यप जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ काम कर सकते हैं
बता दें कि अनुराग कश्यप ने अमिताभ बच्चन के साथ टेलीविजन शो युद्ध में कुछ समय के लिए काम किया है, जहां राम गोपाल वर्मा और बिग बी ने सरकार, सरकार राज, रण और निशब्द जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। मेगास्टार के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर, अनुराग ने कहा, ‘मैंने अभी तक वह नहीं किया है जो मैं वास्तव में मिस्टर बच्चन के साथ करना चाहता हूं और मैं इसके लिए उत्सुक हूं। मैं अपनी योजनाओं का खुलासा नहीं कर सकता, लेकिन मैं अभी भी इंतजार कर रहा हूं। हालांकि उन्हें इसके बारे में पता है, हो सकता है कि वे प्रोजेक्ट कॉल का भी इंतजार कर रहे हों, लेकिन मैं इस अवसर को बर्बाद नहीं करना चाहता। मुझे अभी यह करना है, लेकिन राम गोपाल वर्मा ने वास्तव में बिग बी के साथ यह सब किया है।’
क्या बोले रामगोपाल वर्मा
इस पर सत्या डायरेक्टर ने तुरंत कहा, ‘मुझे सच में विश्वास है कि अनुराग अमिताभ बच्चन के साथ जो भी लेकर आएंगे, उससे सभी को चौंका देंगे। उन्हें यह कितना पसंद आएगा या नहीं, हम नहीं जानते, लेकिन वे निश्चित रूप से आश्चर्यचकित होंगे। और मैं यह इसलिए कह सकता हूं क्योंकि सिनेमा के प्रति मेरा जुनून अमिताभ बच्चन और उनकी दीवार और जंजीर से शुरू हुआ। यहीं से मेरे लिए व्यावसायिक आकर्षण आया और यही मैंने सरकार में उनके साथ करने की कोशिश की।’