
बकरीद 2025
भारत में 7 जून को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मनाई जाएगी। जून की तपती गर्मी में घर आए मेहमानों को अगर ठंडी-ठंडी और पोषक तत्वों से भरपूर ड्रिंक्स मिल जाएं, तो वो खुश हो जाएंगे। आइए कुछ ऐसी ड्रिंक्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें आप ईद के मौके पर बहुत आसानी से बना सकते हैं। गर्मियों के मौसम में इस तरह की ड्रिंक्स आपके शरीर को भी ठंडक पहुंचाने का काम कर सकती हैं।
बना सकते हैं आम पन्ना
गर्मियों का मौसम आते ही कई लोगों को आम खाने की क्रेविंग होने लगती हैं। आम पन्ना बनाने के लिए आपको कच्चा आम, पुदीने की पत्तियां, जीरा, चीनी और काले नमक की जरूरत पड़ेगी। खट्टी-मीठी इस ड्रिंक को टेस्ट करते ही घर पर आए मेहमानों को रिफ्रेशिंग महसूस होगा। तपती गर्मी से राहत पाने के लिए भी आप इस ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं। टेस्टी आम पन्ना से आप ईद के सेलिब्रेशन की शुरुआत कर सकते हैं।
तरबूज का शरबत
गर्मियों में मीठा-मीठा तरबूज का शरबत न केवल टेस्टी लगता है बल्कि आपकी सेहत पर भी ढेर सारे पॉजिटिव असर डाल सकता है। तरबूज का शरबत बनाने के लिए आप पोषक तत्वों से भरपूर तरबूज, नींबू का रस, बर्फ और चीनी या फिर शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस शरबत को बनाने के लिए आपको ज्यादा फैंसी सामग्री की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
बना सकते हैं शिकंजी
अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है और घर पर किसी भी वक्त मेहमान आने वाले हैं, तो शिकंजी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। झटपट बन जाने वाली शिकंजी शरीर को ठंडक पहुंचाने में कारगर साबित हो सकती है। पानी में चीनी, काला नमक और नींबू का रस मिला लीजिए और महज कुछ ही मिनटों के अंदर शिकंजी तैयार हो जाएगी। अगर आप शिकंजी को ज्यादा टेस्टी तरीके से बनाना चाहते हैं, तो आप पानी की जगह सोडा का इस्तेमाल करके शिकंजी बना सकते हैं।