
टीवी का वो सीरियल जिसने कई स्टार्स को दिलाई पहचान
टीवी जगत के कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने सालों तक मनोरंजन की दुनिया में काम किया। लेकिन, उन्हें पहचान सिर्फ एक सीरियल से मिली। वहीं कुछ ने इसी शो से डेब्यू करते ही धमाका कर दिया और आज वह इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं। आज हम जिस हिट टीवी सीरियल की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’। इस शो से कई नए और पुराने चेहरों को जबरदस्त दौलत-शोहरत मिली है, जिसमें से कुछ बॉलीवुड में भी अपना डंका बजा चुके हैं। ‘अनुपमा’, ‘गुम है किसी के प्यार में’ और ‘झनक’ के मेकर्स भले ही टीआरपी में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। लेकिन, कास्ट के मामले में राजन शाही का ये शो नंबर वन पर है।
स्टार कास्ट के मामले में ये सीरियल है नंबर वन
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का पहला सीजन स्टार प्लस पर 12 जनवरी, 2009 को प्रीमियर हुआ था और तब से आज तक लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इसी सीरियल से कैंसर से जूझ रही हिना खान ने टीवी की दुनिया में कदम रखा था और अक्षरा बन दर्शकों के बीच मशहूर हो गई थीं। हिना खान के अलावा शिवांगी जोशी, प्रणाली राठौड़, कांची सिंह, रीम शेख, अशनूर कौर, करण वीर मेहरा, रोहित पुरोहित, शहजादा धामी और समृद्धि शुक्ला को भी नेम फेम मिला है। हालांकि, इनमें से कुछ पहले भी कई शो में नजर आ चुके हैं, लेकिन पहचान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मिली। इस शो से किसी एक या दो नहीं बल्कि अनगिनत स्टार्स की किस्मत चमकी है, जिसमें साइड रोल प्ले करने वालों के नाम भी शामिल है।
हर सीजन में नई जोड़ी ने किया धमाका
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नए कपल अरमान और अभिरा की जोड़ी छाई हुई है, लेकिन रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला के पहले कई हिट जोड़ी ने शो में अपनी बेहतरीन रोमांटिक केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीता है। शिवांगी जोशी और मोहसिन खान सबसे चर्चित कपल में से एक भी थे, जिन्होंने नायरा और कार्तिक की भूमिका निभाकर दिल जीत था। प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें अक्षरा-अभिमन्यु के रोल से नेम-फेम मिला। वहीं इसके पहले हिट सीजन में हिना खान और करण मेहरा थे जो अक्षरा और नैतिक के किरदार में नजर आए थे।
विवादों से निर्देशक का पुराना नाता
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के प्रोड्यूसर राजन शाही टीवी जगत का वो नाम है जो अपने हिट सीरियल के लिए जाने जाते हैं। लेकिन, वह लंबे समय से विवादों के चलते चर्चा में हैं। हाल ही में, उन्हें अपने शो से अलीशा परवीन को निकालने और हिना खान, हर्षद चोपड़ा और शहजादा धामी सहित अन्य कलाकारों के साथ उनके मतभेदों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था। वहीं ‘बिग बॉस 18’ में शहजादा धामी ने राजन शाही पर आरोप लगाते हुए कहा था, ‘डायरेक्टर ने सबके सामने उनकी बदतमीजी की थी और उन्हें बिना किसी गलती के निकाल दिया था।’ वहीं, ‘अनुपमा’ के सेट पर एक क्रू मेंबर की मौत के बाद भी वह खूब विवादों में रहे हैं।