Air India
Image Source : X
एयर इंडिया

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एयर इंडिया का बोईंग ड्रीमलाइनर विमान (VT ANB) उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के 12 सदस्यों समेत कुल 242 लोग सवार थे। विमान ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरते ही पायलट ने एटीसी को गंभीर खतरे का संकेत दिया और पलक झपकते ही विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान के यात्रियों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे। हादसे का शिकार हुए इस एयरक्राफ्ट का नाम VT ANB था। यहां हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि पिछले एक हफ्ते में यह विमान कहां-कहां गया। 

पिछले एक हफ्ते में किस-किस रूट पर विमान ने भरी उड़ान

  1. 6 जून को यह प्लेन दिल्ली से फ्रैंकफर्ट गया और फिर वापस आया
  2. 7 जून को यह विमान दिल्ली से पेरिस गया और फिर वापस आया
  3. 8 जून को प्लेन दिल्ली से मेलबर्न गया और फिर वापस आया
  4. 9 जून को प्लेन दिल्ली से टोक्यो गया और 10 जून को वापस आया
  5. 11 जून को यह प्लेन AI 147 नंबर से दिल्ली से पेरिस के लिए सुबह 5.27 पर रवाना हुआ
  6. 12 जून को यही प्लेन AI 148 नंबर से पेरिस से दिल्ली सुबह 1.10 पर पहुंचा
  7. 12 जून को यह प्लेन AI 423 नंबर से सुबह 10.07 दिल्ली से उड़ान भरा और सुबह 11.40 पर अहमदाबाद पहुंचा
  8. 12 जून को यह प्लेन AI 171 नंबर से दोपहर 1.38 पर अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ा और फिर उड़ान भरते ही क्रैश हो गया

बता दें कि लंदन से इसी विमान को  फ्लाइट AI 146 के नाम से वापस गोवा लौटना था। एयर इंडिया ने अब अपनी इस उड़ान को कैंसिल करने की सूचना प्रसारित की है।

14 दिसंबर 2013 को भरी थी पहली उड़ान

अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुआ एयर इंडिया का यह विमान करीब 11 साल पुराना था। बोईंग कंपनी के इस VT-ANB विमान ने अपनी पहली उड़ान 14 दिसंबर 2013 को भरी थी। इस विमान को जनवरी 2014 में एयर इंडिया के बेड़े में शामिल किया गया था।

Image Source : PTI

बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल पर गिरा विमान

डॉक्टर्स हॉस्टल के ऊपर गिरा विमान

जानकारी के मुताबिक यह विमान उड़ान भरते ही अनियंत्रित होकर एयरपोर्ट के पास बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल के ऊपर जा गिरा। विमान के इमारत से टकराते ही पूरे इलाके में आग का गोला फैल गया। पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ उस हॉस्टल के मेस में रेजिडेंट डॉक्टर्स खाना खा रहे थे।

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version