Fake Loan Apps, tech news hindi, tech news, Fake Loan Apps, Govt warning to mobile users
Image Source : फाइल फोटो
स्मार्टफोन यूजर्स को ऐसे ऐप्स को तुरंत डिलीट कर देना चाहिए।

स्मार्टफोन यूजर्स को जब भी किसी नए ऐप्स की जरूरत पड़ती है तो वे तुरंत गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाकर उसे डाउनलोड कर लेते हैं। अगर आप भी बिना सोचे समझे फोन पर ऐप्स को डाउनलोड करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। सरकार की तरफ से कुछ खतरनाक ऐप्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सरकार ने गूगल प्ले स्टोर पर तेजी से बढ़ रहे फाइनेंशियल ऐप्स को लेकर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। 

आपको बता दें कि साइबर क्राइम पर नजर रखने वाली एजेंसी ‘Cyber Dost’ की तरफ से यह चेतावनी जारी की गई है। यह एजेंसी भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन काम करती है। ‘Cyber Dost’ के मुताबिक इस समय गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे फाइनेंशियल ऐप्स ऐसे हैं जो देखने में तो पूरी तरह से दिखने में सही और असली लगते हैं लेकिन इनसे यूजर्स को काफी नुकसान होता है।

सोशल मीडिया में पोस्ट करके किया गया अलर्ट

‘Cyber Dost’ ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट करके दी है। एजेंसी ने कई सारे फेक ऐप्स के नाम और गूगल प्ले स्टोर पर उनकी लिस्टिंग को भी दिखाया है। Cyber Dost ने स्मार्टफोन यूजर्स को सलाह दी है कि अगर इनमें से किसी ऐप्स को डाउनलोड किया है तो उसे तुरंत अनइंस्टाल करके डिलीट कर दें। जानकारी के मुताबिक साइबर क्रिमिनल्स ने इन ऐप्स को लोगों की पर्सनल जानकारी हासिल करके पैसे चुराने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट किया है।

फोन से तुरंत डिलीट करें ये फेक ऐप्स

  1. Invoicer Experts
  2. Loan Raina – Instant Loan Online
  3. Gupta Credit – Safe and Handy
  4. GranetSwift
  5. CreditEdge
  6. Ultimate Lend
  7. SmartRich Pro
  8. CreditLens
  9. Cash Loan – EMI Calculator

‘Cyber Dost’ के मुताबिक ये फेक फाइनेंशियल ऐप्स स्मार्टफोन यूजर्स की प्राइवेसी के लिए एक बड़ा खतरा हैं। बताया जा रहा है कि इन फेक ऐप्स का विदेशी कनेक्शन होने की संभावना भी है। अगर आपने साइबर दोस्त की तरफ से बताए गए ऐप्स को डाउनलोड किया है तो फोन की सेटिंग में जाकर ऐप्स के सेक्शन में जाएं और उसे तुरंत अनइंस्टाल कर दें। 

यह भी पढ़ें- 365 दिन तक Jio सिम रहेगा एक्टिव, Unlimited Calling वाले सस्ते प्लान ने कराई मौज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version