
बेंजामिन नेतन्याहू
इजरायल और ईरान के बीच पिछले कुछ दिनों से लड़ाई जारी है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ इयाल जमीर, रक्षा मंत्री इजराइल काट्स, सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर और अन्य इजरायली अधिकारियों ने गुरुवार की रात डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की। इसमें उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और रक्षा सचिव पीट हेगसेथ शामिल थे। बैठक के बारे में जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने द जेरूसलम पोस्ट को ये जानकारी दी। बता दें कि यह बैठक ऐसे समय पर हुई है, जब अमेरिका इस बात पर विचार कर रहा है कि ईरान के खिलाफ हमलों में इजरायल का साथ दिया जाए या नहीं।