Vivo T4 Lite 5G, vivo t4 lite 5g price, vivo t4 lite 5g launch date in india, vivo t4 lite launch da
Image Source : फाइल फोटो
वीवो भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च करेगा एक नया स्मार्टफोन।

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। वीवो जल्द ही मार्केट में Vivo T4 Lite 5G को लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन Vivo T3 Lite का सक्सेसर होगा।  वीवो की तरफ से इसकी इंडियन लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया गया है। कंपनी ने लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है। 

Vivo T4 Lite 5G को कंपनी भारत में 24 जून को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग डेट की जानकारी एक प्रेस इन्वाइट के जरिए दी गई। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए सेल किया जाएगा। आपको बता दें कि इनफिनिक्स ने इसके लिए फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। आइए आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं। 

Vivo T4 Lite 5G की संभावित कीमत

इनफिनिक्स Vivo T4 Lite 5G को भारतीय बाजार में 10 हजार रुपये के प्राइस ब्रैकेट में लॉन्च कर सकता है। अगर आप एक सस्ता स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इसकी तरफ जा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में आपको हाल ही में भारतीय बाजार में आए iQOO Z10 Lite जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें आपको वाइब्रेंड डिस्प्ले के साथ डेली रूटीन वर्क और मल्टी टास्किंग के लिए मिड रेंज वाला चिपसेट मिल सकता है।

Vivo T4 Lite 5G के संभावित फीचर्स

लीक्स की मानें तो वीवो Vivo T4 Lite 5G  में 6.74 इंच का डिस्प्ले दे सकती है। डिस्प्ले में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है जिससे आप इसे धूप में भी बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें आपको प्राइमरी कैमरा लेंस 50 मेगापिक्सल का मिल सकता है। 

आपको बता दें कि इस लो बजट स्मार्टफोन में आपको 2TB तक की एक्सपैंडेबल स्टोरेज मिलने वाली है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। हालांकि इसकी फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी आपको थोड़ा निराश कर सकती है। इसमें आपको सिर्फ 15W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलने वाली हैं। वीवो इस स्मार्टफोन को एंट्री लेवल 5G यूजर्स के लिए पेश करने जा रही है। 

यह भी पढ़ें- Infinix Note 50s 5G+ का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, लो बजट में मिलेंग दमदार फीचर्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version