
जियो ने करोड़ों यूजर्स की खत्म कर दी बड़ी टेंशन।
रिलायंस जियो देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी है। देशभर में करीब 48 करोड़ लोग जियो की सर्विस इस्तेमाल करते हैं। अपने करोड़ों यूजर्स की सुविधा के लिए कंपनी कई तरह के रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है। ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को अलग-अलग कैटेगरी में डिवाइस कर रखा है। जियो की लिस्ट में आपको कुछ ऐसे प्लान्स भी मिलते हैं जो पूरे 365 दिन के लिए आपकी टेंशन खत्म कर देंगे।
आपको बता दें कि जब से रिचार्ज प्लान्स महंगे हुए हैं तब से मोबाइल यूजर्स के बीच में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में अब जियो ने यूजर्स की जरूरत को समझते हुए लिस्ट में लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान्स की संख्या काफी बढ़ा दी है। अब आप सिर्फ एक प्लान लेकर पूरे साल के लिए बार-बार रिचार्ज के झंझट से फ्री हो सकते हैं।
Jio के सस्ते प्लान से ग्राहकों की मौज
Jio की लिस्ट में एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। कंपनी अपने ग्राहकों को दो एनुअल प्लान्स ऑफर करती है जिसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। पूरे साल चलने वाले सबसे सस्ते एनुअल प्लान की बात करे तो उसकी कीमत 3599 रुपये है। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को 365 दिन के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रही है। इसमें आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।
अगर आप अधिक डेटा इस्तेमाल करते हैं तो जियो का यह एनुअल प्लान आपको खूब पसंद आने वाला है। इस प्लान में 912GB से अधिक डेटा मिलता है। आप हर दिन 2.5GB डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। जियो का यह रिचार्ज प्लान ट्रू 5G डेटा ऑपर के साथ आता है। कंपनी इसमें एलिजिबल ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा दे रही है।
ग्राहकों को मिलेंगे एडिशनल बेनिफिट्स
रिलायंस जियो अपने करोड़ों यूजर्स को इस प्लान में कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी देता है। इस प्लान में आपको 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें टीवी चैनल्स के लिए कंपनी जियो टीवी का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। इस प्लान में ग्राहकों को 50GB जियो एआई क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 FE की औंधे मुंह गिरी कीमत, 41% का हुआ बड़ा Price Cut