Jabalpur
Image Source : INDIA TV
तालाब से शव निकालते लोग और आरोपी पत्नी

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक और राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड सामने आया है। जबलपुर में एक महिला ने अपने पति के सिर पर हमला करके उसकी हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया। जब पुलिस ने इस मामले की जांच की और पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो पत्नी से अपना जुर्म कबूल किया।

क्या है पूरा मामला?

जबलपुर की एक महिला ने भी इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी ट्रिक अपनाई लेकिन सोनम की तरह जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गई। इस महिला ने अपने पति के सिर पर पत्थर से वार किया, जिससे पति की मौत हो गई। हत्या के बाद महिला ने पति का शव तालाब में फेंक दिया।

पूछताछ के दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि पति की मौत तालाब में डूबने की वजह से हुई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव के सिर पर भारी चोट होने का खुलासा हुआ। बता दें कि 2 दिन पहले अधारताल निवासी अरविंद नाम के शख्स की हत्या हुई थी।

पूछताछ में पुलिस को जब अरविंद की हत्या होने के सुराग मिले तो उसने मृतक की पत्नी गणेशी बाई से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में गणेशी बाई ने हत्या का जुर्म कबूला। 

सामने आई वजह

पूछताछ में आरोपी पत्नी ने बताया कि वह पति के साथ आए दिन होने वाले झगड़ों से तंग आ गई थी इसलिए उसने अपने पति अरविंद को मौत के घाट उतार दिया। अधारताल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है राजा रघुवंशी हत्याकांड?

राजा रघुवंशी हत्याकांड मध्य प्रदेश के इंदौर के एक कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का सनसनीखेज मामला है, जो मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई 2025 को हुआ। इस मामले में मुख्य आरोपी उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाहा है। इन्होंने तीन अन्य व्यक्तियों विशाल चौहान,आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

राजा और सोनम की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद, 21 मई को, वे हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग (चेरापूंजी) गए।  23 मई को राजा की हत्या सोहरा (चेरापूंजी) के वेई सावडोंग फॉल्स के पास एक सुनसान जगह पर की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उनके सिर पर दो गहरे घाव थे, और हत्या में दो “डाव” (पूर्वोत्तर में इस्तेमाल होने वाला बड़ा चाकू) का उपयोग हुआ। शव 2 जून को एक खाई में मिला। (इनपुट: जबलपुर से देबजीत देब)

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version