प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE
प्रतीकात्मक फोटो

पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले से एक दुखद सड़क हादसे खबर सामने आई है। जिले के गोकर्ण में एक ‘मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (एमयूवी-वाहन)’की पीछे से एक एक डंपर से भयानक टक्कर हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि इस हादसे में तीन महिलाओं समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंडी थाना क्षेत्र में राज्य राजमार्ग पर पूर्वाह्न साढ़े दस बजे हुई इस दुर्घटना में किराये पर लिए गए एमयूवी वाहन के चालक की भी मौत हो गई। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले चार लोगों में तीन महिलाएं थीं। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 18 घायलों में से 14 लोगों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उपचाराधीन कुछ लोगों की हालत गंभीर है।

दिल्ली में ‘मिनी’ ट्रक ने एक कार और सड़क किनारे खड़े कुछ राहगीरों को मारी टक्कर 

वहीं, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में शनिवार देर रात तेज रफ्तार ‘मिनी’ ट्रक के ‘डिवाइडर’ पार कर एक कार और सड़क किनारे खड़े कुछ राहगीरों को टक्कर मारने से पांच लोग घायल हो गए। एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना रात करीब 12 बजकर चार मिनट पर 66 फुटा रोड के पास हुई, जब चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया। 

पुलिस के मुताबिक ट्रक अचानक अपनी लेन से बाहर निकल गया, डिवाइडर को पार कर गया और सामने से आ रही एक कार से टकरा गया। अधिकारी ने कहा, “वाहन मुड़ गया और उसने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को टक्कर मार दी।”

‘मिनी’ ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार घायलों की पहचान नूरी (27), अफसरी (55), हसीन उर्फ सोनू (25), मेहक (18) और फूलबी (25) के रूप में हुई है। ये सभी नयी सीलमपुर इलाके के निवासी हैं। अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अपराध विज्ञान की टीम को जांच के लिए बुलाया गया। (पीटीआई इनपुट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version