Mallikarjun Kharge, Shashi Tharoor
Image Source : INDIA TV
खरगे ने थरूर पर ली चुटकी

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हालही में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए एक लेख लिखा था, जो सोमवार को एक अखबार में प्रकाशित हुआ था। इसको लेकर कांग्रेस के अंदर मतभेद की बात सामने आई है। खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शशि थरूर को लेकर चुटकी ली है। खरगे ने कहा, ‘मुझे अंग्रेजी समझ में नहीं आती। उनकी (थरूर) भाषा पर बहुत अच्छी पकड़ है, इसलिए हमने उन्हें CWC सदस्य नियुक्त किया है। हमने भारतीय सेना को अपना समर्थन दिया। हमने कहा कि राष्ट्र पहले है। लेकिन कुछ लोग मानते हैं कि मोदी पहले हैं।’

खरगे ने और क्या कहा?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘भाजपा हमारी ‘संविधान बचाओ यात्रा’ से घबरा गई है। 50 साल पहले के आपातकाल की बात कर रहे हैं। जो लोग अपने कार्यकाल में कुछ नहीं कर सके। जिनके पास बेरोजगारी, महंगाई और नोटबंदी के मुद्दों पर कोई जवाब नहीं है। वे झूठ को छिपाने के लिए आज ये नाटक (आपातकाल के 50 साल पूरे होने को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाना) कर रहे हैं।’

शशि थरूर और कांग्रेस के आलाकमान के बीच क्यों हैं मतभेद?

दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब केंद्र सरकार ने अपने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को विदेश भेजा था तो उसमें तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर को भी शामिल किया था। इस दौरान भी कांग्रेस के अंदर मतभेद की बात सामने आई थी और अब शशि थरूर ने अपने लेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक मंच पर एनर्जी, सक्रियता और संवाद की इच्छा को भारत की प्रमुख संपत्ति (प्राइम एसेट) बताया है। जिसके बाद थरूर एक बार फिर कांग्रेस के आलाकमान की नजरों में खटके हैं। 

हालांकि शशि थरूर के लेख के बाद कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मामले पर कांग्रेस का स्टैंड क्लीयर किया था और कहा था कि ये उनकी (थरूर) निजी राय हो सकती है लेकिन ये कांग्रेस पार्टी की राय नहीं है। सुप्रिया ने केंद्र की विदेश नीति की आलोचना करते हुए उसे पूरी तरह फेल बताया था।

थरूर का सोशल मीडिया पोस्ट भी चर्चा में

खरगे की चुटकी के बीच शशि थरूर ने एक्स पर एक पोस्ट भी किया। इस पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा है, ‘उड़ने के लिए अनुमति ना मांगो। पंख तुम्हारे हैं और आसमान किसी का नहीं।’ थरूर के इस पोस्ट की सियासी गलियारों में काफी चर्चा हो रही है और लोग आशंका जता रहे हैं कि क्या थरूर का कांग्रेस से मोह भंग हो गया है?

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version