
सलमान अली आगा
एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान की टीम अपनी तैयारियों को परखने के लिए यूएई और अफगानिस्तान के साथ मिलकर शारजाह के मैदान पर ट्राई सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान को 39 रनों से मात दी थी। वहीं 30 अगस्त को ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तानी टीम का सामना मेजबान यूएई से हुआ जिसमें उनके बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। पाकिस्तान की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 का आंकड़ा तो पार करने में कामयाब रही लेकिन उन्होंने अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए।
पहली बार यूएई की टीम के खिलाफ सिमटी पाकिस्तानी टीम की पारी
शारजाह के मैदान पर खेले जा रहे पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जिसमें उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 9 के स्कोर पर पहला विकेट उन्होंने साहिबजादा फरहान के रूप में गंवा दिया। वहीं इसके बाद फखर जमान भी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तानी टीम की तरफ से सैम अयूब ने 69 रनों की पारी खेली तो वहीं हसन नवाज के बल्ले से 56 रनों की पारी देखने को मिली। इसके अलावा 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हो सके। पाकिस्तानी टीम टी20 इंटरनेशनल में दूसरी बार यूएई की टीम के खिलाफ मुकाबला खेल रही थी, जिसमें वह आईसीसी की टी20 टीम रैंकिंग में 46 नंबर की टीम के सामने ऑल आउट हो गई।
यूएई के इन 2 गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के मुकाबले में यूएई टीम के लिए गेंदबाजी में जुनैद सिद्दकी और सागिर खान ने गेंद से कमाल दिखाया जिसमें दोनों ने मिलकर 3-3 विकेट हासिल किया। इसके अलावा हैदर अली भी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं पाकिस्तानी टीम की पारी में 2 खिलाड़ी रन आउट होकर पवेलियन लौटे। एशिया कप से पहले यूएई की टीम के खिलाफ इस तरह से पाकिस्तानी टीम का सिमटना उनकी तैयारियों को लेकर जरूर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
ये भी पढ़ें
DPL में नितीश राणा से भिड़े दिग्वेश राठी, एक साथ 5 खिलाड़ियों पर लगा भारी जुर्माना
35 साल के भारतीय क्रिकेटर ने उठाया बड़ा कदम, इस टीम का थामा हाथ