मुखिया के भाई की गोली मारकर हत्या
Image Source : INDIA TV
मुखिया के भाई की गोली मारकर हत्या

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर मुखिया के भाई की हत्या कर दी। घटना नवीनगर थानाक्षेत्र के सिंदुरिया और देवराज बिगहा गांव के बीच स्टेशन रोड की है। मृतक 25 वर्षीय प्रियांशु कुमार उर्फ छोटू थानाक्षेत्र के ही बड़वान गांव का रहने वाला था। मंगलवार की रात लगभग 8 बजे बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

वाराणसी से लौट रहा था घर

जानकारी के अनुसार, प्रियांशु एक दिन पहले ही घर से वाराणसी गया था। जहां रिश्तेदारों से मिलकर मंगलवार को रांची वाराणसी इंटरसिटी से लौट रहा था। नवीनगर रोड रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले उसने अपने घर फोन किया और गांव से बाइक मंगवाया था। गांव के ही सोनू और अंकित उसे लेने गए थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। 

गांव का पता पूछा और सिर में उतार दी गोलियां

बाइक प्रियांशु चला रहा था। जैसे ही नबीनगर रेलवे स्टेशन से लगभग 40 से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिंदुरिया गांव के समीप दूसरे बाइक पर सवार लोगों ने उसकी बाइक को रुकवाया। बाइक रोकने के बाद बदमाशों ने पूछा कि देवराज बिगहा गांव किधर है। प्रियांशु ने बताया कि देवराज बिगहा गांव दो किलोमीटर आगे है। इसके बाद बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल निकाल और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। 7 से 8 राउंड फायरिंग किया। चार गोली प्रियांशु के सिर में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि उसके साथ रहे सोनू और अंकित बाल बाल बच गए। 

घटना के बाद सोनू और अंकित ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों और अन्य लोगों को दिया। सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। आनन- फानन में उसे इलाज के लिए नबीनगर स्थित मगध मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पूछताछ के लिए दो युवक हिरासत में

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि गोलीमार युवक की हत्या की गई है। गोली क्यों और किसने मारी यह अभी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल उसके साथ रहे दोनों युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को सूचना दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। 

युवक की एक महीने पहले हुई थी शादी

घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। पूर्व में ही मृतक के पिता की मौत हो गई थी। मृतक का बड़ा भाई औरंगाबाद शहर में स्थित मकान में अपने बाल बच्चों के साथ रहता है। एक महीना पहले ही मृतक की शादी टंडवा थानाक्षेत्र के घूरा नंद गांव में हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट- किशोर प्रियदर्शी, औरंगाबाद





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version