Esha Gupta
Image Source : INSTAGRAM
ईशा गुप्ता।

साजिद खान के खिलाफ हाल ही में एक्ट्रेस नवीना बोले ने कुछ गंभीर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस का आरोप था कि जब वह साजिद खान से मिलने गईं तो डायरेक्टर ने उन्हें अपने कपड़े उतारने को कहा था। इससे पहले भी साजिद कई बार विवादों में रह चुके हैं, खासतौर पर महिलाओं के साथ अपने व्यवहार को लेकर। उन पर मीटू के दौरान कई अभिनेत्रियों ने अश्लील बातचीत और रवैये का आरोप लगाया था। अब बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने भी साजिद खान को लेकर एक खुलासा किया है। अभिनेत्री साजिद खान की ‘हमशकल्स’ में थीं और उस समय दोनों के बीच जमकर बवाल हुआ था।

साजिद खान और ईशा गुप्ता का हुआ था झगड़ा

ईशा गुप्ता ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में इस पूरे मामले पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म के दौरान उनकी ईशा गुप्ता से खूब लड़ाई हुई थी, जिसके बाद उन्होंने फिल्म छोड़ने का मन बना लिया था। लेकिन, बाद में प्रोड्यूसर और साजिद ने माफी मांग ली, जिसके बाद वह रुक गईं और फिर फिल्म की शूटिंग पूरी की। ईशा ने इस दौरान ये भी साफ किया कि उन्होंने मीटू के दौरान साजिद पर कोई कमेंट नहीं किया था।

क्यों हुई थी साजिद खान और ईशा गुप्ता की लड़ाई?

ईशा गुप्ता ने कहा- ‘मेरी और साजिद की लड़ाई हुई थी, क्योंकि हम कभी भी एक पेज पर नहीं थे। आखिरी में हमारी अच्छे से लड़ाई हुई थी। ये सब एक ही बार में हो गया था और उसके बाद कभी भी हमारे बीच में चीजें ठीक नहीं हुईं। मुझे वो लोग बिलकुल पसंद नहीं जो गाली देते हैं। आपको दूसरों के साथ वैसा ही बर्ताव करना चाहिए, जैसा वे आपके साथ करते हैं। ये बहुत ही सिंपल है। पहले उन्होंने मुझे गाली दी और फिर मैंने उनको।’

लड़ाई के बाद सेट छोड़कर चली गईं ईशा

ईशा आगे कहती हैं- ‘लड़ाई के बाद मैं सेट छोड़कर चली गई। मैं वहां बिलकुल नहीं रुकी और घर निकल गई। इसके बाद मैंने फिल्म छोड़ने का मन बना लिया था, लेकिन प्रोड्यूसर ने मुझसे माफी मांग ली और फिर साजिद ने भी सॉरी कहा। कुछ लोग बात करने से पहले सोचते नहीं। वह फ्रस्ट्रेटेड होते हैं और दूसरों पर अपना फ्रस्ट्रेशन निकाल देते हैं। मैं उस बारे में और बात नहीं करा चाहती, क्योंकि मैं उससे बाहर निकल चुकी हूं।’

साजिद पर लगे मीटू के आरोपों पर कही ये बात

इसके बाद ईशा गुप्ता ने साजिद खान पर लगे मीटू के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- ‘मैंने साजिद पर कभी भी मीटू को लेकर कमेंट नहीं किया। जब उन पर आरोप लगे तो कुछ लोगों ने मेरा भी नाम लिख दिया था। लेकिन, मैंने फिर साफ किया और कहा कि देखिये, मैं ओपनली बोल सकती हूं कि उसने मुझे गाली दी, लेकिन मेरे साथ कभी कुछ सेक्शुअली गलत नहीं किया।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version