Mukesh Rawal
Image Source : INSTAGRAM
मुकेश रावल ने निभाया था विभीषण का किरदार

छोटे पर्दे के सबसे सफल धारावाहिकों की बात की जाए तो रामानंद सागर की ‘रामायण’ को अव्वल दर्जा मिला है। इस पौराणिक धारावाहिक का एक-एक किरदार लोगों की जेहन में बसा है। फिर चाहे अरुण गोविल द्वारा निभाया प्रभु श्रीराम का किरदार हो, दीपिका चिखलिया द्वारा निभाया माता सीता का या भी दारा सिंह द्वारा निभाया हनुमान जी का किरदार हो, सबने अपने-अपने अभिनय के साथ दर्शकों के दिल जीते। रामायण में रावण के भाई विभीषण का किरदार जाने-माने अभिनेता मुकेश रावल ने निभाया था, जिनकी मौत हो चुकी है। मुकेश रावल का अंत बेहद दर्दनाक था और सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी मौत का राज खुला था।

मुकेश रावल ने रामायण में निभाया था विभीषण का रोल 

मुकेश रावल टीवी और गुजराती सिनेमा के जाने-माने अभिनेता थे। रामायण में उन्होंने लंकापति रावण के भाई विभीषण का किरदार निभाया था, जो रावण राज में भी प्रभु श्रीराम का भक्त था। विभीषण की मदद से ही प्रभु श्रीराम माता सीता को लंका से वापस ला पाए थे और विभीषण की वजह से ही राणव का वध सफल हुआ था। इस किरदार को मुकेश रावल ने सिर्फ निभाया नहीं था, जीया था। आज तक लोग उन्हें विभीषण के तौर पर याद करते हैं।

विभीषण नहीं मेघनाद का रोल करना चाहते थे मुकेश रावल

मुकेश रावल एक जाने-माने थिएटर आर्टिस्ट थे और कई नाटकों में भी काम किया था। लेकिन, उनकी किस्मत तब बदल गई जब रामानंद सागर ने उन्हें रामायण में विभीषण का रोल दिया। हालांकि, मुकेश मेघनाद का रोल करना चाहते थे। ऐसे में रामानंद सागर ने उनका मेघनाद और विभीषण दोनों रोल के लिए ऑडिशन लिया। उन्हें विभीषण का ऑडिशन पसंद आया और इस किरदार के लिए मुकेश रावल को चुन लिया। इसके बाद जिसने भी उन्हें विभीषण के रोल में देखा, उनका मुरीद हो गया।

2016 में हुआ था मुकेश रावल का निधन

लेकिन, 2016 में मुकेश रावल के निधन की खबर आई और जिस तरह से अभिनेता की मौत हुई उसके बारे में जानकर हर कोई सिहर उठा। 2016 में मुंबई के कांदिवली इलाके में रेल की पटरी पर एक शव मिला, जो मुकेश रावल का था। पुलिस ने मुकेश रावल के निधन को एक्सीडेंट नहीं बल्कि सुसाइड बताया था। पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इसे सुसाइड करार दिया था, जिसमें एक शख्स ट्रेन के सामने कूदता नजर आया था और कहा गया कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आया शख्स कोई और नहीं बल्कि मुकेश रावल थे।

Image Source : INSTAGRAM

2016 में आई थी मुकेश रावल के निधन की खबर

बैंक से पैसे निकालने गए थे मुकेश रावल

दैनिक भास्कर ने एक रिपोर्ट में कहा था था कि, दिवंगत अभिनेता के परिवार ने बताया था कि 15 नवंबर 2016 को वह बैंक से पैसे निकालने के लिए घर से निकले थे। इसके बाद उन्हें अपने शो की डबिंग के लिए जाना था, लेकिन न तो वह डबिंग के लिए स्टूडियो पहुंचे और न ही घर लौटे। जिसके बाद उनके परिवार को चिंता हुई और बाद में उनके निधन की खबर सामने आई, जिसने उनके परिवार के साथ-साथ फैंस को मायूस कर दिया था।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version