अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (बाएं) और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (दाएं)
Image Source : AP
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (बाएं) और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (दाएं)

वाशिंगटनः इजरायल में कोर्ट केस झेल रहे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान जारी किया है। ट्रंप ने नेतन्याहू को “War Hero”बताया है। साथ ही कहा कि ‘बीबी'(Benjamin) के साथ इजरायल में राजनीतिक साजिश हो रही है, जैसा कि मेरे साथ अमेरिका में हुई थी। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है, जिस पर रेप्लाई करते हुए नेतन्याहू ने ट्रंप का धन्यवाद दिया है।

ट्रंप ने पोस्ट में नेतन्याहू के लिए क्या लिखा?

ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा, “यह बहुत ही दुखद है जो इज़रायल में बेंजामिन नेतन्याहू (बीबी) के साथ किया जा रहा है। वह एक ‘युद्ध नायक’ हैं और एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर ईरान के खतरनाक परमाणु खतरे से निपटने में शानदार सफलता हासिल की। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह इस समय हमास के साथ एक समझौते पर बातचीत कर रहे हैं, जिसमें बंधकों की रिहाई भी शामिल है।” 

यह कैसे संभव है कि प्रधानमंत्री दिन भर अदालत में बैठा रहे?

ट्रंप ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ” ऐसे में यह कैसे संभव है कि इज़रायल का प्रधानमंत्री पूरे दिन अदालत में बैठा रहे—वो भी किसी तुच्छ कारण पर (सिगार, बग्स बनी डॉल आदि)?… यह एक राजनीतिक साजिश है, बिल्कुल वैसी ही जैसी मेरे साथ हुई थी। यह तथाकथित “न्याय” की विडंबना ईरान और हमास दोनों के साथ चल रही महत्वपूर्ण वार्ताओं में बाधा डालेगी। दूसरे शब्दों में कहें तो, जो कुछ यह बेकाबू अभियोजक नेतन्याहू के साथ कर रहे हैं। वह पागलपन है।

ट्रंप ने आगे लिखा कि संयुक्त राज्य अमेरिका हर साल इज़रायल की रक्षा और उसके समर्थन में अरबों डॉलर खर्च करता है। यह दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा है।और अब हम यह सब सहन नहीं करेंगे। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री बीबी नेतन्याहू की अगुवाई में हमें एक बड़ी जीत मिली थी—और यह सब उस जीत को धूमिल कर रहा है। बीबी को छोड़ दो, उनके पास अभी करने के लिए एक बहुत बड़ा काम है!”ट्रंप के इस पोस्ट के बाद नेतन्याहू ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए जवाब दिया। 

ट्रंप की पोस्ट पर नेतन्याहू का जवाब

ट्रंप की पोस्ट पर नेतन्याहू ने छोटा, किंतु प्रभावशाली जवाब दिया। नेतन्याहू ने लिखा, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आपको फिर से धन्यवाद…हम मिलकर मध्य पूर्व को फिर से महान बनाएंगे”

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version