Musheer Khan
Image Source : PTI
मुशीर खान

इंग्लैंड में इस समय भारतीय खिलाड़ियों का जमघट लगा हुआ है। भारतीय मेन्स टीम जहां इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है तो वहीं, महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज खेल रही है। यही नहीं, भारतीय अंडर-19 टीम ने भी इंग्लैंड में डेरा डाला हुआ है और 5 मैचों की यूथ ODI सीरीज खेल रही है। 

इन सबके बीच एक और भारतीय टीम इंग्लैंड में मौजूद है। ये टीम है मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एमर्जिंग प्लेयर्स की टीम, जो 28 जून से एक महीने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर आई है। इस दौरे पर 20 साल के भारतीय खिलाड़ी ने बल्ले से कमाल कर दिया है। इस खिलाड़ी का ताल्लुक टीम इंडिया के बल्लेबाज सरफराज खान से है। अब तक आप समझ गए होंगे कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं। ये खिलाड़ी है सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान, जिन्होंने इंग्लैंड दौरे पर शानदार शतक जड़ने का बड़ा काम किया है। 

सरफराज ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के इमर्जिंग प्लेयर्स और नॉटिंघमशर 2nd इलेवन के बीच खेले गए मुकाबले में ये कारनामा किया। उन्होंने 127 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से अपना सैकड़ा पूरा किया। इस शतक से मुशीर खान ने बता दिया कि विदेशी धरती पर भी वह कमाल करने की काबिलियत रखते हैं।

1 महीने तक चलेगा दौरा

मुशीर और उनकी टीम एक महीने के लिए इंग्लैंड में हैं। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास गेंद और बल्ले दोनों से अपनी काबिलियत साबित करने का बेहतरीन मौका है। इस दौरे पर मुंबई के उभरते खिलाड़ी इंग्लैंड की विभिन्न टीमों के खिलाफ पांच दो दिवसीय मैच और चार एकदिवसीय मैच खेलेंगे। टीम नॉटिंघमशर के अलावा काउंटी की समग्र टीम (चैलेंजर्स), वॉर्सेस्टरशर और ग्लूस्टरशर सहित अन्य टीमों के खिलाफ खेलेगी। 

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के इमर्जिंग प्लेयर्स की टीम: सूर्यांश शेडगे (कप्तान), वेदांत मुरकर (उप-कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आयुष वर्तक, आयुष जिमारे, हिमांशु सिंह, मनन भट्ट, मुशीर खान, निखिल गिरी, प्रग्नेश कनपिल्लेवार, प्रतीककुमार यादव, प्रेम देवकर, प्रिंस बदियानी, जैद पाटणकर, हृषिकेश गोरे, हर्षल जाधव।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version