
शुभमन गिल
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मैच के लिए टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग XI में तीन बदलाव किए हैं। भारत की टीम को इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। इस मैच में केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद करुण नायर नंबर तीन पर बैटिंग करने के लिए आए। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले ने सभी को हैरान करके रख दिया है। दरअसल पिछले 7 टेस्ट मैच में नंबर 3 पर भारत के लिए पांच बल्लेबाज खेल चुके हैं, लेकिन अभी भी टीम इंडिया को इस स्पॉट के लिए एक भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं मिल पाया है।
टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर फंसा है मामला
नंबर तीन पर फेरबदल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया दौरे से हुई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में देवदत्त पडिक्कल ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की थी। इसके बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की। इन दोनों मैचों में गिल का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था, जिसे देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें चौथे टेस्ट मैच से ड्रॉप कर दिया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में केएल राहुल को नंबर तीन पर भेजा गया। इसके बाद पांचवें टेस्ट में गिल की वापसी हुई और उन्हें नंबर तीन पर बैटिंग के लिए भेजा गया। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पांच मैचों में तीन बल्लेबाजों को नंबर तीन पर आजमाया गया।
साईं सुदर्शन को दूसरे टेस्ट मैच से किया गया ड्रॉप
अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला गया, जहां डेब्यूडेंट साईं सुदर्शन को नंबर तीन पर बैटिंग के लिए भेजा गया। सुदर्शन अपने पहले टेस्ट मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप कर दिया गया। एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में करुण नायर को नंबर तीन पर भेजा गया है। इस तरह से भारतीय टीम पिछले 7 टेस्ट मैचों में नंबर 3 पर 5 बल्लेबाजों को आजमा चुकी है। अब लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान और टीम मैनेजमेंट नंबर तीन पर किसे मौका देते हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
यह भी पढ़ें
एक ही टेस्ट खेलकर टीम से बाहर हो गया ये खिलाड़ी, कप्तान को जरा भी नहीं आया रहम
इन 3 प्लेयर्स की अचानक खुली किस्मत, मिला डेब्यू का मौका; 20 साल में पहली बार हुआ ऐसा