Kiara Advani
Image Source : INSTAGRAM
कियारा आडवाणी ने फरवरी में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।

कियारा आडवाणी लंबे समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री ने इसी साल अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। इसके बाद वह मेट गाला 2025 में पहली बार अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती दिखीं। जब से कियारा ने सोशल मीडिया पर फैंस को गुड न्यूज दी है, हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर अभिनेत्री की ड्यू डेट क्या है? इस बीच कियारा का एक पोस्ट भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने नेटिजंस को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या एक्ट्रेस ने इशारों-इशारों में अपने होने वाले बच्चे का जेंडर रिवील कर दिया है?

चर्चा में कियारा आडवाणी का नया पोस्ट

प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद से ही कियारा आडवाणी ने मीडिया और पैपराजी से दूरी बना रखी है।लेकिन, अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आए दिन नए-नए पोस्ट शेयर कर रही हैं। कियारा ने हाल ही में फादर्स डे पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिनमें से एक में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखाई दीं। इस फोटो में पिंक कलर के फूल और इसी से मिलता-जुलता केक देखा गया। इसे देखने के बाद लोगों ने ये अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि कियारा और सिद्धार्थ के घर बेटी होने वाली है। हालांकि, कपल की ओर से अब तक डिलीवरी या जेंडर से जुड़ी कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है। लेकिन, अब कियारा के नए पोस्ट की चर्चा शुरू हो गई है।

क्या है कियारा आडवाणी का पोस्ट?

कियारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसने फिर लोगों को यह अनुमान लगाने पर मजबूर कर दिया कि कियारा इस बात की ओर इशारा दे रही हैं कि वह बेबी गर्ल को जन्म देने वाली हैं। इस पोस्ट में कियारा ने एक कॉफी मग की तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक शेर बना है और इसमें LION लिखा है। इस पोस्ट में ड्रामा क्रिएट करते हुए कियारा ने Lion के आगे ess जोड़ते हुए इसे Lion से Lioness कर दिया।

Image Source : INSTAGRAM

कियारा आडवाणी का लेटेस्ट पोस्ट

कियारा के पोस्ट की हो रही चर्चा

अब कियारा के इस पोस्ट की जमकर चर्चा हो रही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘क्या वह लियो सीजन (जुलाई के अंत में और अगस्त की शुरुआत में) बेबी गर्ल को जन्म देने वाली हैं?’ एक और यूजर ने लिखा- ‘मुझे लगता है कि ये उनके बच्चे के जेंडर के बारे में है।’ वहीं कुछ का कहना है कि कियारा खुद भी एक लियो यानी सिंह राशि वाली हैं और उनका ये पोस्ट उनके खुद के लिए है।

खुद भी सिंह राशि हैं कियारा आडवाणी

बता दें, कियारा आडवाणी खुद भी सिंह राशि वाली हैं और उनका जन्मदिन जुलाई 31 को पड़ता है। ऐसे में इस पोस्ट में शेरनी शब्द उनके खुद के लिए भी हो सकता है। बता दें, कियारा-सिद्धार्थ ने 28 फरवरी 2025 को सोशल मीडिया के जरिए प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था और इसके बाद प्रेग्नेंसी से जुड़ी कोई अपडेट फैंस के साथ साझा नहीं की है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version