
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल-5’ ने लोगों को खूब गुदगुदाया और बॉक्स ऑफिस पर भी अपना निशान छोड़ा। 2 दर्जन से ज्यादा फिल्मी सितारों से सजी ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई है और सुपरहिट रही है। अब तक फिल्म ने 300 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है। लेकिन खास बात ये है कि अक्षय कुमार के खाते में भी लंबे समय बाद इतनी बड़ी हिट आई है। इससे पहले दिलजीत दोसांझ के साथ अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्म दी थी। साल 2019 में आई फिल्म ‘गुड न्यूज’ में अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ के साथ करीना कपूर और कियारा आडवाणी अहम किरदारों में नजर आए थे। इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार ने 14 फिल्में कीं लेकिन इस फिल्म जैसी सफलता बॉक्स ऑफिस पर नहीं मिली। लेकिन अब 6 साल बाद अक्षय कुमार के नाम 300 करोड़ हिट फिल्म का ठप्पा लगा है। हाउसफुल-5 ने अब तक 300 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है। बीते रोज फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने ही अपने इंस्टाग्राम पर इसकी एक फोटो शेयर कर पुष्टि की है।
14 फिल्मों बाद अक्षय के हाथ लगी इतनी बड़ी फिल्म
बता दें कि अक्षय कुमार ने अपने करियर में दर्जनों सुपरहिट फिल्में दी हैं। खास बात ये है कि हिट फिल्मों के साथ ही अक्षय कुमार ने बीते 1 दशक में कंटेंट से भरी फिल्मों पर ध्यान दिया है और उन्हें बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता दिलाने की भरपूर कोशिश की है। हालांकि अक्षय कुमार इस प्रयास में पूरी तरह सफल नहीं हो पाए। लेकिन इसके बाद भी अक्षय ने शानदार कहानियों से मुंह नहीं मोड़ा और उन्हें लोगों के बीच पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया। साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुड न्यूज’ 300 करोड़ी फिल्म साबित हुई थी। इसके बाद अक्षय कुमार ने करीब 14 फिल्मों में काम किया लेकिन कोई भी 300 करोड़ी कमाई का आंकड़ा नहीं छू पाई। इन फिल्मों में से कई कहानियां शानदार थीं और लोगों के दिलों में उतरीं। इनमें ‘खेल खेल में’, ‘सिरफिरा’, ‘अतरंगी रे’, ‘स्काईफोर्स’, ‘केसरी चेप्टर-2’ और ‘मिशन रानीगंज’ जैसी दमदार फिल्मों के नाम शामिल हैं।
हाउसफुल-5 ने तोड़ा रिकॉर्ड
अब अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल-5 ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपयो की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जो 2019 में फिल्म ‘गुड न्यूज’ में खुद सुपरस्टार ने ही बनाया था। हाउसफुल-5 अपने आप में एक अनोखे तरह की फिल्म है जो 2 एंडिंग के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ये फिल्म बॉलीवुड की उन चंद मल्टीस्टारर फिल्मों में से एक है जिन्होंने न केवल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़े बल्कि अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाया। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त समेत 2 दर्जन से ज्यादा फिल्मी सितारे शामिल हैं।