panchayat rinki
Image Source : INSTAGRAM
सान्विका और जितेंद्र कुमार।

वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन इन दिनों सुर्खियों में है और इसके साथ ही शो के किरदार भी चर्चा में आ गए हैं। इस बार सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है रिंकी के किरदार ने, जो गांव फुलेरा के प्रधान की बेटी हैं। शो में इस बार उनका स्क्रीन टाइम काफी बढ़ाया गया है और उनके और सचिव अभिषेक के बीच की केमिस्ट्री भी दर्शकों को खासा पसंद आ रही है। दोनों ने पर्दे पर आच्छा काम किया है, लेकिन इस पॉपुलैरिटी के बीच एक सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है, आखिर रिंकी रियल लाइफ में हैं कौन, कहां की रहने वाली हैं और उनका असली नाम क्या है? इन सभी सवालों का जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं।

‘सान्विका’ के नाम से बनाई पहचान, जानें असल नाम

रिंकी का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री का असली नाम पूजा सिंह है, लेकिन इंडस्ट्री में उन्होंने अपना नाम बदलकर सान्विका रख लिया, जो अब उनकी पहचान बन चुका है। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के साथ ही उन्होंने नाम बदलने का फैसला किया था। आज लोग उन्हें उनके असली नाम से कम, बल्कि ‘रिंकी’ या ‘सान्विका’ नाम से ज्यादा जानते हैं।

पढ़ाई में होशियार, पेशे से इंजीनियर

सचिव अभिषेक की तरह ही सान्विका भी पढ़ाई में तेज रही हैं। उनकी तरह आईआईटी में तो उन्होंने पढ़ाई नहीं की, लेकिन हां वो भी इंजीनियर जरूर हैं। सान्विका सिर्फ अभिनय में ही नहीं, पढ़ाई में भी काफी आगे रही हैं। उन्होंने स्कूलिंग के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और फिर बेंगलुरु की एक नामी कंपनी में जॉब भी शुरू की, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि उनका मन इस फील्ड में नहीं लग रहा है। ऐसे में उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया और तय किया कि अब एक्टर बनेंगी। अब इसमें क्या चुनौतियां आईं, चलिए बताते हैं।

छुप-छुपाकर मुंबई का तय किया मुंबई का सफर

इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ने के बाद सान्विका ने मुंबई का रुख किया, लेकिन ये फैसला उन्होंने अपने परिवार से छुपाकर लिया। उन्होंने कभी खुलकर नहीं बताया कि वे फिल्मों और वेब सीरीज की दुनिया में करियर बनाना चाहती हैं। कई इंटरव्यू में सान्विका ने यह स्वीकारा है कि जब वह पहली बार मुंबई आईं, तब उनके घरवालों को यह तक नहीं पता था कि वे क्या करने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने ये भी कबूल किया है कि उनके घर वाले एक्टिंग के खिलाफ थे और चाहते थे कि वो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ही बड़ा नाम करें।

‘पंचायत’ से मिली असली पहचान

भले ही सान्विका ने पहले भी कुछ प्रोजेक्ट्स में काम किया हो, लेकिन ‘पंचायत’ ने उन्हें वो पहचान दी, जिसकी हर उभरते कलाकार को तलाश होती है। रिंकी के किरदार में उनकी मासूमियत, सहजता और देसी अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। सीजन 4 में रिंकी को ज्यादा स्क्रीन टाइम मिला है और अब उनके किरदार को शो में और गहराई से दिखाया जा रहा है, जिससे सान्विका की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अब अगले सीजन में उनका प्यार क्या अंजाम तक पहुंचेगा, ये एक बड़ा सवाल इस सीजन के खत्म होने के साथ पैदा होता है? 

मध्य प्रदेश की हैं रहने वाली हैं रिंकी

जिस गांव फुलेरा को ‘पंचायत’ में दिखाया गया है, वह असल में उत्तर प्रदेश के बलिया नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के सीहोर जिले का महोड़िया गांव है, जो राजधानी भोपाल से करीब 47 किलोमीटर दूर स्थित है। दिलचस्प बात ये है कि सान्विका भी इसी राज्य से ताल्लुक रखती हैं, यानी उनका असली घर भी फुलेरा के आस-पास ही है। वैसे सान्विका की परवरिश उनके परिवार ने जबलपुर में की, जो सिहोर से 5 घंटे की दूरी पर है। ‘पंचायत’ के अलावा सान्विका ने ‘लगन लीला भार्गव’, ‘हजामत’ जैसी कुछ अन्य सीरीज में भी अभिनय किया है। हालांकि अभी तक उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता और सराहना ‘रिंकी’ के किरदार से ही मिली है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version