
विकास की पत्नी का रोल निभाने वाली तृप्ति साहू।
अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ में हर किरदार ने अपनी सादगी और दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। चाहे वो सचिव अभिषेक हो, प्रधान जी या फिर सहायक विकास, सभी कलाकारों ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। इसी सीरीज में विकास की पत्नी खुशबू के रूप में नजर आईं तृप्ति साहू इन दिनों चर्चा में हैं, लेकिन वजह उनका अभिनय नहीं, बल्कि उनका रियल लाइफ अवतार है। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें न सिर्फ स्टॉक कर रहे हैं, बल्कि उनके स्टाइलिश अंदाज की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। वो भले ही शो में साड़ी पहने, घूंघट लिए, सादगी भरे अवतार में नजर आती हों, लेकिन रियल लाइफ में ग्लैमरस डीवा हैं।
पर्दे पर सादगी, असल जिंदगी में गजब का स्टाइल
सीरीज में तृप्ति साहू का किरदार खुशबू एकदम देसी अंदाज में दिखाया गया है, साड़ी में लिपटी, सिर पर घूंघट डाले और बेहद साधारण जीवन जीती एक ग्रामीण महिला, जो अपने पति की हर बात मानती है, लेकिन रियल लाइफ में तृप्ति का अंदाज एकदम अलग है। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें उनका ग्लैमरस और स्टाइलिश रूप देखकर फैंस हैरान रह गए हैं। हाल ही में सामने आई एक तस्वीर में तृप्ति को पिंक ऑफ-शोल्डर टॉप में देखा गया, जिसमें उनका लुक काफी मॉडर्न और एलिगेंट नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तस्वीर में वो डेनिम ड्रेस में दिखाई दीं, जिसमें उनका स्पोर्टी लुक फैंस को खूब भा रहा है।
यहां देखें तस्वीरें
इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक में लगती हैं खूबसूरत
यह कहना गलत नहीं होगा कि रील लाइफ की ‘खुशबू’ और रियल लाइफ की तृप्ति के बीच जमीन-आसमान का अंतर है। उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट कर रहे हैं कि पंचायत की सिंपल खुशबू असल में इतनी स्टाइलिश कैसे हो सकती है! तृप्ति सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट्स में ही नहीं, बल्कि इंडियन लुक में भी काफी खूबसूरत लगती हैं। एक और तस्वीर में उन्होंने ट्रेडिशनल आउटउिट में अदाएं दिखाई हैं। इसमें उनका ग्रेस और एलीगेंस भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
यहां देखें तस्वीरें
‘पंचायत’ से मिली पहचान
तृप्ति साहू ने चंदन रॉय के अपोजिट विकास की पत्नी के किरदार में शानदार काम किया। हालांकि उनका स्क्रीन टाइम बहुत ज्यादा नहीं रहा, लेकिन उनकी प्रेजेंस ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। अब जब उनकी असली तस्वीरें सामने आई हैं तो दर्शक उनकी बहुआयामी पर्सनालिटी को देखकर और भी प्रभावित हो गए हैं। तृप्ति की लोकप्रियता अब सिर्फ ‘पंचायत’ तक सीमित नहीं रही। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती जा रही है और फैंस उन्हें अलग-अलग लुक्स में देखने को बेताब हैं। फिलहाल उनके 74 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।