
सपा सांसद ने की बिहार के वोटरों से अपील।
बलिया: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की ऐलान हो चुका है। दो चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल पूरी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी ने महागठबंधन के समर्थन में प्रचार के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की है। ये स्टार प्रचारक बिहार में महागठबंधन के लिए वोट मांगने का काम करेंगे। बिहार चुनाव के लिए जारी सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बलिया के सांसद सनातन पांडेय का नाम भी शामिल है। वहीं सनातन पांडेय ने बलिया में शनिवार को कहा कि बिहार जाकर मतदाताओं से गुजारिश करेंगे कि दहेज में वोट दे दो और महागठबंधन की सरकार बना दो।
दहेज में वोट देने की अपील
दरअसल, सपा सांसद सनातन पांडेय बिहार में महागठबंधन के समर्थन में प्रचार के लिए जाने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने शनिवार को कहा, “उत्तर प्रदेश का बिहार से बेटी (शादी-ब्याह) का सम्बन्ध है। बिहार का छपरा, आरा और सिवान न हो तो हमारे यहां के आधे से ज्यादा लड़के कुंवारे रह जाएंगे।” उन्होंने कहा, “बिहार जाकर मतदाताओं से गुजारिश करेंगे कि दहेज में वोट दे दो और महागठबंधन की सरकार बना दो।” सपा सांसद सनानत पांडेय ने बातचीत में कहा कि सपा से बीस सांसद बिहार जाएंगे और महागठबंधन के पक्ष में वोट मांगने का कार्य करेंगे। उन्होंने दावा किया है कि बिहार में हम सरकार बनाने जा रहे हैं।
महागठबंधन के समर्थन में सपा
वहीं बिहार में माफिया उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सपा सांसद सनातन पांडेय ने कहा “कोई जरूरी नहीं है कि सांसद का बेटा सांसद बने। माफिया का बेटा भी माफिया हो, हम अपराध युक्त बिहार प्रदेश को अपराध मुक्त करने जा रहे हैं।” बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने महागठबंधन को समर्थन दिया है और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने पर अपनी खुशी जाहिर की है। समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अखिलेश यादव और डिंपल यादव समेत 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी की। (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
यूपी: हाथरस के मंदिर में प्रसाद खाने के बाद मची अफरी-तफरी, एक महिला की मौत, 12 लोग बीमार
करनूल: बस में लगी भीषण आग में जल गए थे 20 लोग, नशे में धुत्त बाइक सवार ने मारी थी टक्कर-देखें वीडियो