
नीतिश रेड्डी
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। उन्होंने शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और साई सुदर्शन को बाहर करके प्लेइंग इलेवन में नीतिश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और आकाश दीप को मौका दिया। लेकिन अब नीतिश ने अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट और कप्तान को निराश किया है।
इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ एक रन बना सके नीतिश रेड्डी
अब इंग्लैंड दौरे पर अपने पहले ही टेस्ट मैच में नीतिश रेड्डी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने 6 गेंदों में सिर्फ एक बनाया। वह क्रिस वोक्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। नीतिश को लगा कि गेंद उनके स्टंप से काफी दूर है और उन्होंने उसे बिना देखे ही छोड़ने का फैसला किया। लेकिन गेंद की मूवमेंट ने उन्हें चौका दिया और सीधे उनके स्टंप पर जाकर लगी। इस तरह से उनकी पारी का अंत हो गया।
कप्तान के भरोसे पर नहीं उतरे खरे
कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के समय कहा था कि पिछले मैच में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने ज्यादा योगदान नहीं दिया। इसी वजह से उन्होंने बल्लेबाजी लाइन-अप को मजबूत किया है। लेकिन अब नीतिश रेड्डी को निचले क्रम पर बेहतरीन बैटिंग करने के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था, लेकिन उन्होंने कप्तान के कहे को गलत साबित किया है। फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से ही वह टीम की नाव बीच मंझधार में ही छोड़कर पवेलियन लौट गए। नीतिश ने ऐसे समय मैदान पर कदम रखा था, जब ऋषभ पंत आउट हो गए और उनको कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी करने की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके।
इससे पिछले मैच में शार्दुल ठाकुर भी अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। तब उनके बल्ले से कुल पांच रन निकले थे और वह गेंदबाजी करते हुए सिर्फ दो विकेट ले पाए थे। ऐसे में कप्तान को प्लेइंग इंग्लेवन में शामिल खिलाड़ी ने फिर धोखा दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था शतक
नीतिश रेड्डी ने पिछली चार टेस्ट पारियों में 1, 0, 4 और 1 रन बनाया है। वह बल्ले से योगदान देने में विफल हो रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शतक लगाया था और 114 रनों की पारी खेली थी। लेकिन उसके बाद से ही उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। उन्होंने अभी तक टीम के लिए 6 टेस्ट मैचों में कुल 299 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें:
तेंदुलकर, कोहली और जयसूर्या के बराबर पहुंचा धाकड़ बल्लेबाज, शतक जड़कर किया ऐसा करिश्मा
10 रनों से वीरेंद्र सहवाग के कीर्तिमान को तोड़ने से चूक गए जायसवाल, अब कर पाएंगे सिर्फ बराबरी