
रिश्ते को मजबूत कैसे बनाएं?
किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए दोनों पार्टनर्स का एफर्ट डालते रहना बेहद जरूरी होता है। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ एक अटूट रिश्ते को कायम करना चाहते हैं, तो आपको कुछ छोटी-छोटी टिप्स को फॉलो करने की कोशिश में जुट जाना चाहिए। यकीन मानिए इस तरह की टिप्स आपके काफी ज्यादा काम की साबित हो सकती हैं।
गुड लिसनर बनने की कोशिश करें
आपके और आपके पार्टनर के बीच हुए आधे से ज्यादा झगड़े इसी वजह से पैदा होते हैं, क्योंकि दोनों ही पार्टनर्स एक दूसरे को सुनने-समझने की कोशिश नहीं करते हैं। अगर आप गुड लिसनर बनने की कोशिश करते हैं, तो आप अपने रिश्ते को मजबूत बना पाएंगे। अपने पार्टनर की बात न केवल सुनें बल्कि उसे समझें भी, तभी आपके और आपके पार्टनर के बीच की दूरियां मिट पाएंगी।
छोटे-छोटे जेश्चर्स पर ध्यान देना है जरूरी
आपको अपने पार्टनर के लिए छोटे-छोटे एफर्ट्स डालते रहने चाहिए। कभी आप उनके लिए कुछ लिख सकते हैं, कभी उनकी पसंदीदा चीज उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं, तो कभी उनके साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। कुल मिलाकर एक दूसरे के लिए समय निकालने की कोशिश करना, आपके और आपके पार्टनर के बीच के प्यार को बढ़ा सकता है।
लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशनशिप में गौर करने वाली बात
अगर आप लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशनशिप में हैं, तो आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। हो सकता है जब आप फ्री हों, तब आपका पार्टनर फ्री न हो। ऐसी परिस्थिति में आपको हर रोज कम से कम 15 से 30 मिनट एक दूसरे के लिए जरूर निकालने चाहिए। लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशनशिप में अक्सर एक दूसरे को समय न दे पाने की वजह से रिश्ता टूट जाता है। सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ फोटो शेयर करने की जगह एक दूसरे के साथ कम्यूनिकेट करने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।