bse, nse, nifty, nifty 50, sensex, share market, stock market, maruti suzuki, infosys, ntpc, asian p

Photo:PTI गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट में बंद हुआ बाजार

Share Market Closing 3 July, 2025: भारतीय शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। गुरुवार को बाजार ने बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया था लेकिन आखिर के समय में आकर बिकवाली हावी हो गई और बाजार को लाल निशान में कारोबार समेटना पड़ा। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 170.22 अंकों (0.20 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 83,239.47 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 50 भी 48.10 अंकों (0.19%) के नुकसान के साथ 25,405.30 अंकों पर आकर बंद हुआ। बताते चलें कि कल सेंसेक्स 287.60 अंकों की गिरावट के साथ 83,409.69 अंकों पर और निफ्टी 88.40 अंकों के नुकसान के साथ 25,453.40 अंकों पर बंद हुआ था।

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में भारी गिरावट

आज सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 11 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि बाकी की सभी 19 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से सिर्फ 17 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 32 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल मारुति सुजुकी के शेयर सबसे ज्यादा 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए जबकि कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

हरे निशान में बंद हुए इन कंपनियों के शेयर

सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में आज इंफोसिस के शेयर 0.51 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.44 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.36 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.36 प्रतिशत, एटरनल 0.35 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.29 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.29 प्रतिशत, आईटीसी 0.16 प्रतिशत, सनफार्मा 0.05 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

टाइटन, ट्रेंट समेत इन सभी शेयरों में दर्ज की गई गिरावट

वहीं दूसरी ओर, गुरुवार को बजाज फिनसर्व के शेयरों में 1.38 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.30, अडाणी पोर्ट्स 0.80, टाइटन 0.76, ट्रेंट 0.76, एसबीआई 0.75, टीसीएस 0.66, भारती एयरटेल 0.59, एचसीएल टेक 0.43, एक्सिस बैंक 0.40, पावरग्रिड 0.39, एलएंडटी 0.34, बीईएल 0.20, टेक महिंद्रा 0.16, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.16, आईसीआईसीआई बैंक 0.14, टाटा स्टील 0.03 और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 0.01 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version