
इब्राहिम अली खान
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने बीते दिनों अपनी फिल्म ‘नादानियां’ के जरिए डेब्यू किया था। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप रही थी। अब इस महाफ्लॉप डेब्यू के बाद इब्राहिम अली खान के करियर का सहारा ओटीटी बना है। इसके साथ ही रोमांस छोड़ इब्राहिम ने एक्शन में इस बार अपनी किस्मत आजमाई है। इब्राहिम अली खान अब जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरजमीन’ में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म 25 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में इब्राहिम ने जबरदस्त एक्शन दिखाया है और लोगों को खूब जम भी रहा है।
महाफ्लॉप डेब्यू के बाद ओटीटी बना सहारा
बता दें कि इब्राहिम अली खान ने बॉलीवुड की एक और स्टारकिड खुशी कपूर के साथ अपनी फिल्म ‘नादानियां’ से डेब्यू किया था। लेकिन ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई और महाफ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म के फ्लॉप होते ही इब्राहिम अली खान के करियर पर भी धब्बा लग गया। हालांकि इब्राहिम ने हार नहीं मानी और ओटीटी की फिल्म ‘सरजमीन’ साइन की। इस फिल्म में इब्राहिम दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया था। फिल्म को कायजो इरानी ने डायरेक्ट किया है और इसमें काजोल भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाली हैं। ट्रेलर में इब्राहिम का भी दमदार एक्शन देखने के बाद फैन्स काफी उत्साहित हो गए हैं। अब देखना होगा कि ओटीटी पर रिलीज हो रही ये फिल्म इब्राहिम के करियर पर कितना असर डाल पाती है।
बहन के साथ खूब किया प्रमोशन
बता दें कि इब्राहिम अली खान इन दिनों अपनी फिल्म सरजमीन का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं। हाल ही में इब्राहिम मुंबई में एक ईवेंट में पहुंचे जहां उन्होंने अपनी बहन और बॉलीवुड स्टार सारा अली खान के साथ जमकर पोज दिए। दोनों भाई-बहन की इस जोड़ी पर फैन्स ने भी खूब प्यार लुटाया। बता दें कि इब्राहिम अली खान भी अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए एक्टिंग की दुनिया में अपनी जमीन तलाश रहे हैं। इब्राहिम की मां अमृता सिंह भी अपने समय की टॉप एक्ट्रेस रही हैं। इसके साथ ही इब्राहिम के पिता सैफ अली खान आज भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतते रहते हैं। अब 25 जुलाई को इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘सरजमीन’ रिलीज के लिए तैयार है।